CG Film : योगेश अग्रवाल नयी भूमिका में, ‘संगी रे लहुट के आजा’ में जोरदार किरदार

HomeEntertainment

CG Film : योगेश अग्रवाल नयी भूमिका में, ‘संगी रे लहुट के आजा’ में जोरदार किरदार

रायपुर। छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘संगी रे लहुट के आजा’ आज 20 जून से छत्तीसगढ़ के तमाम सिनेमा घरों में लगने जा रही है। इस फिल्म के बारे में प्रोडक्शन कंपनी का दावा है कि यह छत्तीसगढ़ी सिनेमा में पहली ऐसी फिल्म होगी जो पूरी तरह से म्यूजिकल स्टोरी यानी कि संगीत पर आधारित एक फिल्म होगी।

इस फिल्म के बारे में डायरेक्टर बबला बागची और प्रोडक्शन कंपनी ने बहुत उम्मीद व्यक्त की है। इस फिल्म में कई खास बात हैं, जिसमें एक बात यह भी है कि पहली बार इस फिल्म में अभिनेता योगेश अग्रवाल एक अलग तरह के किरदार में नजर आएंगे।

बताया जा रहा है कि उन्होंने इस फिल्म में शराब की लत से ग्रसित एक व्यक्ति की भूमिका निभाई है। यह रोल बहुत चैलेंजिंग था, जिसे एक बार योगेश अग्रवाल ने मना भी कर दिया था, लेकिन इस फिल्म से जुड़े सूत्रों ने यह भी बताया है कि जब डायरेक्टर बबला बागची ने योगेश अग्रवाल को ही इस रोल को करने को कहा, तो फिर उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया और इस प्रकार योगेश अग्रवाल इस फिल्म में एक अलग तरह की भूमिका करते हुए नजर आएंगे।

आपको बता दें की योगेश अग्रवाल छत्तीसगढ़ी सिनेमा के जाने-माने कलाकार हैं। उन्होंने कई फिल्में की है। इसके अलावा वे गायन और नाटक क्षेत्र में भी सक्रिय रहे हैं। ‘संगी रे लहुट के आजा’ में योगेश अग्रवाल को नए तरह के किरदार में देखना दर्शकों के लिए दिलचस्प होगा।

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: