कोरबा में होगा सिनेमा अवॉर्ड, पहली बार लगेगा कलाकारों का कुम्भ, म्यूजिकल इवनिंग से सजेगी शाम

HomeEntertainment

कोरबा में होगा सिनेमा अवॉर्ड, पहली बार लगेगा कलाकारों का कुम्भ, म्यूजिकल इवनिंग से सजेगी शाम

रायपुर। छत्तीसगढ़ की ऊर्जाधानी कोरबा में पहली बार हसदेव छत्तीसगढ़ी सिनेमा अवार्ड और लोक कलाकार सम्मान समारोह का भव्य आयोजन होने जा रहा है, जो छत्तीसगढ़ी सिनेमा के लिए एक ऐतिहासिक पल होगा। यह रंगारंग समारोह 28 जून 2025 को शाम 6 बजे कोरबा के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम के राजीव गांधी ऑडिटोरियम में आयोजित होगा।

छत्तीसगढ़ी सिनेमा के पीआरओ दिलीप नामपल्लीवार ने बताया कि इस समारोह में छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के सितारों को अवार्ड दिया जायेगा और लोक कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा। यह आयोजन छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष, प्रसिद्ध अभिनेता और गायक योगेश अग्रवाल तथा निर्माता गजेंद्र श्रीवास्तव के संरक्षण में होने जा रहा है। आयोजन की कमान दीपक आदित्य ने संभाली है।

इस समारोह में छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सितारे अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ी संस्कृति और सिनेमा का उत्सव होगा। बड़ी संख्या में दर्शकों और गणमान्य व्यक्तियों को इस आयोजन में आमंत्रित किया गया है।

यह समारोह न केवल छत्तीसगढ़ी सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा, बल्कि कोरबा को भी सांस्कृतिक मंच पर एक नई पहचान दिलाएगा। छत्तीसगढ़ी सिनेमा के प्रशंसकों के लिए यह एक अविस्मरणीय अवसर होगा।

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: