वृक्षारोपण तो बड़े पैमाने पर हर वर्ष किये जाते हैं, लेकिन उनकी सुरक्षा पर उसी गंभीरता और निरंतरता के साथ ध्यान अक्सर नहीं दिया जाता। छत्तीसगढ़ में सहकारिता विभाग ने इस वर्ष 1 लाख पौधे तो लगाए, लेकिन उससे भी बड़ी बात यह उन पूरे की सुरक्षा का भी संकल्प लिया है। संकल्प कितना दृढ़ है, यह आने वाला समय बताएगा, लेकिन ऐसे संकल्प के साहस की सराहना तो की जानी चाहिए, पढ़िए पूरी खबर विस्तार से –
रायपुर। भारत सरकार के “सहकार से समृद्धि” अंतर्गत सहकारिता विभाग द्वारा “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान से जुड़कर पूरे छत्तीसगढ़ में 1 लाख वृक्षारोपण किया गया। केन्द्रीय सहकारिता मंत्रालय के निर्देशन में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस 05 जुलाई को समाहित करते हुए पूरे छत्तीसगढ़ के सहकारी संस्थाओं में दिनांक 01जुलाई से 06 जुलाई तक विविध कार्यक्रमों, शिविरों, सहकारी संगोष्ठियों तथा वृक्षारोपण का आयोजन किया गया।
सहकारिता विभाग द्वारा “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत अपेक्स बैंक, सभी जिला सहकारी केंद्रीय बैंको तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सेवारत 2058 पैक्स सोसायटियो तथा प्रदेश के धान उपार्जन केंद्रों में 1 लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया था। छत्तीसगढ़ के कोआपरेटिव्ह सेक्टर में “एक पेड़ माँ के नाम” के तहत 1 लाख पौधे का वृक्षारोपण किया गया तथा सभी ने उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया।
सहकारिता और एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण अभियान दोनों ही सामाजिक उत्थान व पर्यावरणीय संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण पहल है, जो कि सामूहिक भागीदारी पर आधारित है। माँ और प्रकृति दोनों ही जीवनदायिनी है।

COMMENTS