बिलासपुर : सरकंडा में सक्रिय हैं शातिर चोर और ठग, महिला वाशरूम गयी और पलक झपकते ले उड़े तीन मोबाइलSymbolic Image

HomeMP-Chhattisgarh

बिलासपुर : सरकंडा में सक्रिय हैं शातिर चोर और ठग, महिला वाशरूम गयी और पलक झपकते ले उड़े तीन मोबाइल

बिलासपुर। शहर के सरकंडा थाना क्षेत्र में चोरों और ठगों ने इन दिनों आम लोगों का जीना हराम कर रखा है। एक ठग दुकानों में जाकर फर्जी यूपीआई एप्प से व्यापारियों को चुना लगा रहा है, जिसकी पतासाजी जारी ही है, इधर एक घर से चोरों ने मोबाइल उड़ा दिया। जानकारी के अनुसार, चोर इतने शातिर हैं कि पलक झपकते ही हाथ साफ़ कर दिया। वे CCTV कैमरे की कैद में आ गए हैं, लेकिन पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज किया है, और जांच जारी है।

सूत्रों के अनुसार, सीपत रोड में निवास करने वाली अनामिका साहू पति सत्यनारायण साहू ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि 3 जुलाई की सुबह वह सोकर उठी। घर पर बच्चे भी सो रहे थे। वह मकान का दरवाज़ा खोलकर वाशरूम चली गयीं, जब वापस आयीं तो देखा कि मकान के भीतर टेबल पर रखे 3 मोबाइल फ़ोन्स को चोरों ने गायब कर दिया। हकबकाई अनामिका ने अपने मकान में लगे CCTV कैमरे खंगाल डाले, जिसमें अज्ञात चोर के द्वारा चोरी करने का दृश्य कैद हो गया है। CCTV कैमरे के फुटेज से साथ पीड़िता ने थाने में इसकी सूचना दी है। पुलिस ने अपराध कायम कर लिया है। चोरों की तलाश जारी है।

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: