छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा से लगभग 7 किलोमीटर दूर शिवपुरी रोड पर स्थित श्री केदारनाथ धाम आश्रम में पूजन के साथ अखंड रामायण प्रारंभ हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इससे पूर्व आश्रम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव भी धूमधाम से मनाया गया, जिसमें गुरु पूजन एवं विशाल भंडारे के साथ गुरु पूर्णिमा महोत्सव का समापन किया गया।
पूज्य गुरुदेव राष्ट्रीय कथा वाचक श्री श्री राकेशानंद जी महाराज के पावन सानिध्य में भक्तों के बीच अखंड रामायण का प्रारंभ किया गया। यह अखंड रामायण एकादशी सोमवार तक चलेगा। 20 जुलाई को भगवान भोलेनाथ का महारुद्राभिषेक किया गया। आयोजन में श्री केदारनाथ धाम चरण सेवक अखिलेश मिश्रा एवं अन्य ग्रामीणजनों द्वारा पूजा-अर्चना की गई।
बता दें कि भगवान भोलेनाथ के साथ आश्रम में प्रतिस्थापित प्रतिस्थापित विशाल हनुमंत लाल जी महाराज की प्रतिमा श्रद्धालुओं के आकर्षण का विशेष केंद्र है। प्रतिमा के दर्शन करने एवं फोटो खिंचवाने बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं। भविष्य में यहां वृद्ध आश्रम, निशुल्क संस्कृत विद्यालय एवं गौशाला बनाने की योजना है।
समिति के मीडिया प्रभारी अखिल सूर्यवंशी ने बताया कि यहां हनुमंत लाल जी महाराज एवं भोलेनाथ की प्राण प्रतिष्ठा हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में की गई थी, जहां मारुति महायज्ञ प्राण प्रतिष्ठा एवं भागवत पुराण महोत्सव किया गया था। पूज्य गुरुदेव राष्ट्रीय कथा वाचक श्री श्री राकेशानंद जी महाराज श्री राधा सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं एवं राष्ट्रीय संघ सुरक्षा परिषद के भी महाराज श्री अध्यक्ष हैं। महाराज श्री की कथाओं के आयोजन भारत के हर बड़े शहरों में आए दिन होते रहते हैं। छिंदवाड़ा की पावन भूमि में बन रहे इस दिव्य आश्रम का लाभ निश्चय ही छिंदवाड़ावासियों को प्राप्त होगा। महारुद्र अभिषेक में बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया एवं भंडारे का लाभ प्राप्त किया।

COMMENTS