बड़ी खबर : 13 आदिवासी बच्चियों की बंद कमरे में बेरहमी से पिटाई, शिक्षिका शिवानी मिश्रा पर राष्ट्रपति के दत्तकपुत्र समुदाय के साथ अत्याचार का आरोप, आदिवासी समाज में आक्रोश

HomeNews

बड़ी खबर : 13 आदिवासी बच्चियों की बंद कमरे में बेरहमी से पिटाई, शिक्षिका शिवानी मिश्रा पर राष्ट्रपति के दत्तकपुत्र समुदाय के साथ अत्याचार का आरोप, आदिवासी समाज में आक्रोश

रायपुर। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में दर्जन भर से ज्यादा आदिवासी बच्चियों की पिटाई का मामला सामने आया है। शिक्षिका शिवानी मिश्रा पर आरोप है कि आश्रम के करीब 13 आदिवासी बच्चियों को एक कमरे में बंद करके शिक्षिका शिवानी मिश्रा ने बेरहमी से पिटाई की है। सभी बच्चियां कमार जनजाति की बतायी जा रही हैं। इस घटना के बाद न केवल कन्या आश्रम बल्कि आसपास के अन्य छात्रावास और आश्रमों में रहने वाले बच्चों में भी भय व्याप्त हो गया है। घटना की जानकारी सार्वजनिक होते ही पालकों में जमकर आक्रोश है। आदिवासी समाज एकजुट होकर कार्रवाई की मांग कर रहा है। उल्लेखनीय है कि कमार जनजाति को राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र के रूप में मान्यता प्राप्त है।

घटना से सम्बन्ध में जानकारी मिली है, की गरियाबंद जिले के एक कन्या आश्रम में पदस्थ शिक्षिका शिवानी मिश्रा ने गत दिनों आश्रम की 13 बच्चियों को आश्रम के ही एक कमरे में बंद करके उनके साथ मारपीट की है। जिन बच्चियों के साथ शिक्षिका शिवानी मिश्रा पर बेरहमी से मारपीट का आरोप है, वे सभी बच्चियां कमार जनजाति की हैं, जिन्हें विभिन्न गावों से लाकर उस कन्या आश्रम में रखा गया है। कमार जनजाति को राष्ट्रपति के दत्तकपुत्र के रूप में मान्यता मिली है। कमार जनजाति के साथ ऐसे अपराध को गंभीर और संवेदनशील माना जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, इस मारपीट की घटना की जानकारी जैसे ही आश्रम की चहारदीवारी से बाहर निकली और उन आदिवासी बच्चियों के पालकों तक पहुंची, पालकों में जबरदस्त आक्रोश है। आदिवासी समाज के कुछ संगठनों ने इसे लेकर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है। अन्य सामाजिक संगठनों ने भी मांग की है कि शिक्षिका शिवानी मिश्रा पर जल्द और कड़ी कार्रवाई हो।

बताया जा रहा है कि इस घटना की जानकारी फैलने के बाद उस इलाके के अन्य छात्रावासों और आश्रमों के बच्चे-बच्चियों में भी भय का माहौल व्याप्त हो गया है। आदिवासी समाज और अन्य सामाजिक संगठनों ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से मांग की है, कि आश्रम की शिक्षिका शिवानी मिश्रा पर जल्द से जल्द और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाये। अन्य सामाजिक संगठनों में इस घटना को लेकर आक्रोश है। चेतावनी दी गयी है कि राष्ट्रपति के दत्तकपुत्र माने जाने वाले कमार जनजाति की 13 बच्चियों को कमरे में बंद करके बेरहमी से पिटाई करने वाली शिक्षिका शिवानी मिश्रा के खिलाफ यदि यथाशीघ्र और कड़ी कार्रवाई नहीं होगी, तो वे आंदोलन करेंगे। इस मामले में फिलहाल आरोपी शिक्षिका शिवानी मिश्रा का पक्ष तथा प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई किये जाने की जानकारी नहीं मिली है।

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: