कोरबा : आंगनबाड़ी केंद्रों में रेडी-टू-ईट वितरण के लिए समूह चयन में गड़बड़ी, स्पीकर से शिकायत, अब डायरेक्टर को जांच के निर्देश

HomeMP-Chhattisgarh

कोरबा : आंगनबाड़ी केंद्रों में रेडी-टू-ईट वितरण के लिए समूह चयन में गड़बड़ी, स्पीकर से शिकायत, अब डायरेक्टर को जांच के निर्देश

रायपुर। कोरबा जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में रेडी-टू-ईट वितरण के लिए महिला स्व सहायता समूहों के चयन में गड़बड़ी का मामला विधानसभा अध्यक्ष तक पहुँच गया है। विधानसभा अध्यक्ष ने इस सम्बन्ध में महिला एवं बाल विकास विभाग के डायरेक्टर को निर्देश दिया है, कि अंतिम चयन सूची जारी करने के पहले इस गड़बड़ी की जांच की जाये और उसे विसंगतिमुक्त किया जाए, ताकि पात्र समूहों को वंचित न होना पड़े।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरबा जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग के 10 परियोजनाओं के अंतर्गत संचालित करीब 2500 से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों में रेडी-टू-ईट मई में आवदेन महिला स्व सहायता समूहों से आवेदन मंगाए गए थे। उन आवेदनों के आधार पर चयन सूचियां भी जारी कर दी गयी।

उन चयन सूचियों में कई तरह की गड़बड़ियां भी सामने आयी, लेकिन उन्हें महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के द्वारा नजरअंदाज कर दिया गया। उन्हीं गड़बड़ियों को लेकर संतोषी महिला स्व-सहायता समूह मलगवां और जिया महिला स्व-सहायता समूह हरदीबाजार की सदस्यों ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह से मुलाक़ात कर निराकरण की मांग की थी। दोनों महिला स्व-सहायता समूहों ने इस सम्बन्ध में विधानसभा अध्यक्ष डॉ सिंह को ज्ञापन भी सौंपा था।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने दोनों महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन के आधार पर महिला एवं बाल विकास विभाग के डायरेक्टर को निर्देश जारी कर दिया है, कि कोरबा जिले में रेडी-टू-ईट वितरण के लिए महिला स्व-सहायता समूहों के चयन में व्याप्त विसंगतियों के सम्बन्ध में पहले जांच करें, उन्हें दूर करें उसके बाद अंतिम चयन सूची जारी करें।

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: