बिलासपुर : गैस सिलेंडर ब्लास्ट में तीन झूलसे, घर का सारा सामान जलकर ख़ाक

HomeMP-Chhattisgarh

बिलासपुर : गैस सिलेंडर ब्लास्ट में तीन झूलसे, घर का सारा सामान जलकर ख़ाक

बिलासपुर. शहर के सिविल लाइन क्षेत्र में सिलेंडर ब्लास्ट होने से 3 लोग झुलस गए, वहीँ घर के कई सामान जलकर ख़ाक हो गए. यह हादसा भीषण रूप ले सकता था, लेकिन काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया.

सूत्रों के अनुसार, यह घटना तालापारा के तैयबा चौक की है. यहां MK Bag नामक दुकान के ठीक ऊपर रहने वाले परिवार के किचन में घरेलु गैस सिलेंडर अचानक ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट इतना धमाकेदार था, कि आसपास के लोग उसकी आवाज़ सुनकर भयभीत हो गए. देखते ही देखते ब्लास्ट आग की लपटों में तब्दील हो गया और आग की धधकती लपटों ने कुछ ही देर में मकान को अपनी चपेट में ले लिया.

लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया, लेकिन तब भी आग बेकाबू होता गया. तीन लोगों के झूलसने की खबर है, जिन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती किये जाने की जानकारी मिली है.

बेकाबू होती आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौक़े पर पहुंचकर मोर्चा संभाला, फिर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन इस बीच उस घर में रखे कई सामान फ्रीज़, वाशिंग मशीन, कूलर, पंखे, कपडे, बेड आदि जीवन यापन के कई सामान जलकर ख़ाक हो गए. यदि फायर ब्रिगेड की टीम समय पर नहीं पहुँच पाती, तो यह हादसा और ज्यादा भीषण हो सकता था. क्योंकि जिस घर के किचन में गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुआ, उससे लगा हुआ बैग की दुकान और गोदाम है. यदि आग की लपटें इन्हें चपेट में लेती तो स्थिति कहीं ज्यादा भयावह और नुकसानदेह होती.

पुलिस को घटना की सूचना दे दी गयी है. गैस सिलेंडर किस कारण से ब्लास्ट हुआ, इसके कारणों की जांच की जा रहीं है. लेकिन एक बार इस घटना ने ध्यान खींचा है कि भीड़भाड़ वाले रिहायशी इलाकों में गैस सिलेंडर का उपयोग बहुत सावधानी से किया जाना चाहिए.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: