CG Film : अब छत्तीसगढ़ी में भी ‘राजा हिन्दुस्तानी’, सितम्बर में शुरू होगी शूटिंग

HomeEntertainment

CG Film : अब छत्तीसगढ़ी में भी ‘राजा हिन्दुस्तानी’, सितम्बर में शुरू होगी शूटिंग

रायपुर। एन. माही फिल्म प्रोडक्शन और साई कृष्णा फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘राजा हिन्दुस्तानी’ का ग्रैंड मुहूर्त तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव के सामने, राग म्यूजिक कैफे में 08 अगस्त, शुक्रवार को आयोजित किया गया। इस आयोजन में निर्माता मोहित साहू, निर्देशक मनोज वर्मा, अनुपम वर्मा, अभिनेता संजय महानंद  सहित छाॅलीवुड के जाने-माने निर्माता-निर्देशक, कलाकार एवं वरिष्ठजन उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘राजा हिन्दुस्तानी’ के मुख्य निर्माता मोहित साहू हैं। फिल्म के दूसरे निर्माता, लेखक और निर्देशक उदय कृष्णा हैं। फिल्म ‘राजा हिन्दुस्तानी’ मनोरंजक फिल्म है, जिसमें लव, एक्शन, पारिवारिक ड्रामा के साथ शानदार गीत-संगीत है। निर्माता कंपनी ने उम्मीद व्यक्त की है, कि इसे दर्शक पसंद करेंगे। इस फिल्म के मुख्य कलाकार अनिल सिंहा और रिंकू राजा हैं। आगामी दिनों में अन्य कलाकारों का चयन किया जाएगा। फिल्म की शूटिंग सितंबर माह से प्रारंभ हो जाएगी।

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: