रायपुर: संभागायुक्त कावरे ने किया मेकाहारा एवं पीजी गर्ल्स हॉस्टल का निरीक्षण

HomeMP-Chhattisgarh

रायपुर: संभागायुक्त कावरे ने किया मेकाहारा एवं पीजी गर्ल्स हॉस्टल का निरीक्षण

रायपुर. संभागायुक्त श्री महादेव कावरे ने आज मेकाहारा अस्पताल और पीजी गर्ल्स हॉस्टल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहाँ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए।

निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त ने छात्रावास से संबंधित समस्याओं के त्वरित निराकरण पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को नालियों की सफाई, बाउंड्रीवाल के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने और खराब सीसीटीवी कैमरों की मरम्मत करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, मेकाहारा अस्पताल की ओपीडी में पीए सिस्टम की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया।

श्री कावरे ने कहा कि इन सुधारों से न केवल सुविधाओं में वृद्धि होगी, बल्कि छात्राओं और मरीजों को बेहतर वातावरण भी मिलेगा। अधिकारियों को इन निर्देशों का पालन तत्काल प्रभाव से करने के लिए कहा गया है।

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: