भाजपा युवा नेताओं की अपील : माँ दुर्गा की कृपा से नव ऊर्जा, GST बचत उत्सव के साथ मनाएं नवरात्रि का दिव्य पर्व

HomeMP-Chhattisgarh

भाजपा युवा नेताओं की अपील : माँ दुर्गा की कृपा से नव ऊर्जा, GST बचत उत्सव के साथ मनाएं नवरात्रि का दिव्य पर्व

रायपुर • शारदीय नवरात्रि 2025 के पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के युवा नेता श्री अनुराग पाण्डेय और श्री अमित पाण्डेय ने समस्त रायपुरवासियों और छत्तीसगढ़ के नागरिकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। माँ दुर्गा के नौ रूपों की आराधना का यह पवित्र पर्व न केवल आध्यात्मिक उत्थान का अवसर है, बल्कि नव ऊर्जा और संकल्प के साथ देश और प्रदेश के विकास में योगदान देने का भी संदेश देता है। इस अवसर पर, दोनों नेताओं ने छत्तीसगढ़ और भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए युवाओं से पूर्ण समर्पण और ऊर्जा के साथ कार्य करने का आह्वान किया है।


“या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।”

माँ दुर्गा, जो शक्ति और सृजन की प्रतीक हैं, उनके आशीर्वाद से प्रेरित होकर श्री अनुराग पाण्डेय और श्री अमित पाण्डेय ने युवाओं से अपील की है कि वे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में संचालित योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाएँ। इन योजनाओं में भारत सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, और मेक इन इंडिया जैसी पहलें शामिल हैं, जो देशवासियों के जीवन को समृद्ध और सशक्त बनाने के लिए संचालित की जा रही हैं। छत्तीसगढ़ सरकार भी कृषि विकास योजनाओं, महिला सशक्तिकरण कार्यक्रमों और शिक्षा एवं रोजगार से संबंधित योजनाओं के माध्यम से प्रदेशवासियों के कल्याण हेतु निरंतर कार्यरत है।

युवा नेताओं ने विशेष रूप से जोर दिया कि इन योजनाओं का लाभ तभी संभव है, जब युवा सक्रिय रूप से इन्हें ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में प्रचारित करें। माँ दुर्गा की कृपा से प्राप्त शक्ति और संकल्प के साथ, युवाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक इन योजनाओं की जानकारी और लाभ पहुँचाने का दायित्व निभाना चाहिए।

GST बचत उत्सव और नवरात्रि का पवित्र संयोग

नवरात्रि के इस पवित्र अवसर पर, GST (वस्तु एवं सेवा कर) बचत उत्सव का आयोजन एक अनूठा संयोग है। भारत सरकार ने हाल ही में छोटे और मध्यम व्यापारियों के लिए GST दरों में राहत और सरलीकरण की घोषणा की है। GST काउंसिल की नवीनतम बैठक (सितंबर 2025) में कई आवश्यक वस्तुओं पर कर की दरों को कम किया गया है, जैसे कि खाद्य पदार्थों, कपड़ों, और दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर। इसके अतिरिक्त, डिजिटल भुगतान और GST पोर्टल के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए विशेष छूट और प्रोत्साहन योजनाएँ शुरू की गई हैं।

श्री अनुराग पाण्डेय और श्री अमित पाण्डेय ने इस संयोग को माँ दुर्गा की कृपा से जोड़ा और कहा कि जैसे माँ दुर्गा अपने भक्तों को समृद्धि और शक्ति प्रदान करती हैं, वैसे ही GST बचत उत्सव व्यापारियों और उपभोक्ताओं को आर्थिक समृद्धि का अवसर दे रहा है। उन्होंने रायपुर के व्यापारियों और नागरिकों से अपील की कि वे इस उत्सव का लाभ उठाएँ और नवरात्रि की शुभता के साथ आर्थिक उन्नति की दिशा में कदम बढ़ाएँ।

“सर्वं मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके। शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते।।

नवरात्रि का यह पवित्र पर्व हमें माँ दुर्गा की असीम शक्ति और करुणा की याद दिलाता है। श्री अनुराग पाण्डेय और श्री अमित पाण्डेय ने कहा कि माँ दुर्गा की भक्ति हमें न केवल आध्यात्मिक बल प्रदान करती है, बल्कि सामाजिक और राष्ट्रीय दायित्वों को निभाने की प्रेरणा भी देती है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे माँ दुर्गा के नौ रूपों—शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री—से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में अनुशासन, समर्पण और सेवा का भाव जागृत करें।

शारदीय नवरात्रि 2025 के इस पवित्र अवसर पर, श्री अनुराग पाण्डेय और श्री अमित पाण्डेय का संदेश स्पष्ट है—माँ दुर्गा की कृपा से प्राप्त शक्ति को विकास और कल्याण के कार्यों में लगाएँ। GST बचत उत्सव और नवरात्रि का यह संयोग न केवल आध्यात्मिक उन्नति का अवसर है, बल्कि आर्थिक और सामाजिक समृद्धि का भी प्रतीक है। उन्होंने कहा है कि आइए, हम सभी मिलकर माँ दुर्गा के आशीर्वाद से भारत और छत्तीसगढ़ को 2047 तक विकसित और समृद्ध बनाने के संकल्प को साकार करें।

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: