राजधानी में आज जुटेंगे सारथी समाज के युवा, शिक्षा-रोजगार और जागरूकता पर केंद्रित होगा सम्मलेन

HomeMP-Chhattisgarh

राजधानी में आज जुटेंगे सारथी समाज के युवा, शिक्षा-रोजगार और जागरूकता पर केंद्रित होगा सम्मलेन

रायपुर। प्रगतिशील सामाजिक युवा जागरण मंच, छत्तीसगढ़ के द्वारा आज 5 अक्टूबर, रविवार को रायपुर में सारथी/सहीस समाज के युवाओं के लिए एक विशेष सम्मलेन का आयोजन रखा गया है। यह आयोजन शिक्षा, रोजगार और सामाजिक जागरूकता पर केंद्रित होगा। छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से इस कार्यक्रम में युवाओं को आमंत्रित किया गया है।

आयोजकों की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कार्यक्रम राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित होटल एडु में यह कार्यक्रम रखा गया है। कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रतिभागियों के लिए परिचय पत्र जारी किया गया है। प्रगतिशील सामाजिक युवा जागरण मंच, छत्तीसगढ़ के द्वारा पिछले कुछ दिनों से इस कार्यक्रम को लेकर लगातार तैयारियां की जा रही थीं, इसलिए संभावना है कि आज विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में सामाजिक युवाजन राजधानी में एकत्र होंगे।

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: