रायगढ़ : सारथी समाज का भव्य कार्यक्रम आज, बड़ी संख्या में शपथ ग्रहण करेंगे नव-निर्वाचित पदाधिकारी, महिलाओं को भी मिली जिम्मेदारी

HomeMP-ChhattisgarhNews

रायगढ़ : सारथी समाज का भव्य कार्यक्रम आज, बड़ी संख्या में शपथ ग्रहण करेंगे नव-निर्वाचित पदाधिकारी, महिलाओं को भी मिली जिम्मेदारी

रायपुर. सारथी समाज सेवा समिति रायगढ़ के नव निर्वाचित पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्यगण आज 9 नवंबर 2025 को एक भव्य कार्यक्रम में शपथ ग्रहण करेंगे. यह कार्यक्रम रायगढ़ शहर के अभियंता भवन में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित है.

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल द्वारा उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित  प्राचार्य श्री टीकाराम सारथी शामिल होंगे, वहीं प्रसिद्ध समाज सुधारक श्रीमती राधाबाई- चीनीलाल सारथी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी.

विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री बाबा गंगाधर सोनवानी, श्री सुखराम सारथी, श्रीमती विलास सारथी, श्रीमती अन्नु सारथी, श्री मोहन कुमार सागर, श्री कृष्ण कुमार सागर और श्री नीरंजन कुमार सारथी उपस्थित रहेंगे.

जिला मीडिया प्रभारी श्री शंकर सुमन के द्वारा प्रेषित जानकारी के अनुसार, आज के समारोह में शपथ ग्रहण करने वालों में श्री रंजीत सोनवानी जिला अध्यक्ष, श्रीमती सरोज सोनवानी जिला अध्यक्ष महिला ब्रिगेड, श्रीमती अनुज्ञा सहिस जिला उपाध्यक्ष, श्री कुंभकर्ण सारथी जिला उपाध्यक्ष, श्री नान्हु राम सारथी जिला उपाध्यक्ष, श्री हरीराम सारथी जिला उपाध्यक्ष, श्री गणेश राम सारथी जिला उपाध्यक्ष, श्री दीपक कुमार सारथी जिला कोषाध्यक्ष, श्री शंकर सुमन जिला मीडिया प्रभारी, श्री साजन कुमार सारथी जिला प्रवक्ता, श्री मनबोध सारथी जिला सचिव शामिल हैं.

कार्यकारिणी सदस्य के रूप में श्री अमृतलाल सारथी, श्री गिरवल सारथी, श्री दुलार सारथी, श्री सदानंद सारथी, श्री खगेन्द्र सारथी, श्री भोजाराम सारथी, श्री कृष्ण कुमार सारथी, श्री महेश चंद्र सारथी, श्री रामाधार सारथी, श्री धरमलाल सारथी, श्री राजेश सारथी, श्री मनोज सारथी, श्री अर्जुन सारथी, श्री गणेश राम सारथी, श्री राजा सारथी, श्रीमती मीना सारथी, श्रीमती प्रेमलता सारथी, श्रीमती प्रीति सारथी, श्रीमती अंजू सारथी, श्रीमती सुजांता सारथी, श्रीमती खगेश्धरी सारथी, श्रीमती रथ बाई सारथी, श्रीमती विमला सारथी, श्रीमती ज्योति सारथी, श्रीमती गायत्री सारथी, श्रीमती अल्का सारथी, श्रीमती धनेश्वरी सारथी और श्रीमती लक्ष्मी बघेल शपथ लेंगे. इसके अतिरिक्त, रायगढ़ जिले के सभी सात ब्लाकों के नव निर्वाचित पदाधिकारी भी शपथ लेंगे।

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: