आंगनबाड़ीकर्मियों ने शुरू किया PM और CM के नाम पत्र लेखन अभियान, मांगों को लेकर जबरदस्त आंदोलन की तैयारी

HomeMP-Chhattisgarh

आंगनबाड़ीकर्मियों ने शुरू किया PM और CM के नाम पत्र लेखन अभियान, मांगों को लेकर जबरदस्त आंदोलन की तैयारी

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की बिलासपुर जिला इकाई ने गत 29 अगस्त से अपनी मांगों को लेकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम पत्र लेखन का विशेष अभियान शुरू किया है। इसकी शुरुआत बिलासपुर शहर के सरकंडा सेक्टर से की गयी है। यह अभियान 5 अगस्त तक चलेगा।

छत्तीसगढ़ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के बिलासपुर जिला इकाई की अध्यक्ष भारती मिश्रा ने बताया कि पूरे जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका इस विशेष अभियान का हिस्सा बनेंगी। उन्होंने बताया कि विभिन्न मांगों को पूरी कराने के लिए आगे ठोस रणनीति के तहत इस मुहीम की शुरुआत की गयी है।

उन्होंने बताया कि सम्मानजनक वेतन, पेंशन, ग्रेच्युटी, समूह बीमा, पदोन्नति और निःशुल्क चिकित्सा सुविधा आदि मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का संयुक्त मंच सतत रूप से प्रयासरत है। उन्होंने यह भी कहा है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, विभिन्न स्वरूपों में आंदोलन जारी रहेगा।

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0