बिलासपुर। घर के सामने खड़े होकर गाली-गलौज करने से मना करने पर एक युवक ने चाकू मारकर जानलेवा हमला किया है। यह घटना शहर के कोनी थाना क्षेत्र की है, जहाँ इन दिनों अपराध में लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। हमले में घायल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल दाखिल कराया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शहर के छोटी कोनी निवासी उषा सोनवानी पति श्याम सोनवानी 27 सितम्बर की शाम अपने घर पर थी। उसी समय उषा का पड़ौसी नरेंद्र कुमार अनंत घर के बाहर सड़क पर अश्लील गाली-गलौज करने लगा। चूँकि नरेंद्र कुमार अनंत की गाली-गलौज की आवाज़ उषा के घर तक भी पहुँच रही थी, इसलिए उसने नरेंद्र कुमार अनंत को गाली-गलौज न करने लिए कहा। लेकिन तब भी नरेंद्र कुमार अनंत नहीं माना, उल्टा वह और ज्यादा गुस्से में आ गया और उसने गाली-गलौज जारी रखा। इसी बीच उषा का पुत्र नितिन कुमार सोनवानी मार्केट से घर पहुंचा, उसने देखा कि नरेंद्र कुमार अनंत जोर-जोर से गाली-गलौज कर रहा है। नितिन सोनवानी ने भी नरेंद्र कुमार अनंत को गाली-गलौज करने से रोका। इतने में नरेन्द्र कुमार अनंत तैश में आ गया, और उसने अपने घर से चाकू निकालकर नितिन सोनवानी के पेट पर प्राणघातक हमला कर दिया।
इस वारदात से आसपास सनसनी फ़ैल गयी। आहत नितिन कुमार सोनवानी को अस्पताल पहुँचाया गया है, जहाँ उसका उपचार जारी है। दूसरी तरफ, उषा सोनवानी की रिपोर्ट पर पुलिस ने नरेंद्र कुमार अनंत के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है, किन्तु इस प्राणघातक हमले में आरोपी नरेंद्र कुमार अनंत के खिलाफ कौन सी धारा लगायी गयी है, और उसे गिरफ्तार किया गया है या नहीं, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिली है।

www.vdotab.com is an online News Platform.

COMMENTS