बिलासपुर • वैसे तो बिलासपुर शांतिप्रिय शहर माना जाता है, लेकिन कुछ तत्व हर शहर में पाए जाते हैं, जिनकी वजह से वह शहर बदनाम होता रहता है, बस ऐसे ही कुछ नालायकों के कारण बिलासपुर शहर का सुविख्यात सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज गेट वाला चौक बदनाम हो गया है.
असल में, इसी चौक से शराब की दुकान का भी रास्ता है, जो कि बिरकोना गांव मार्ग पर है. स्वाभाविक रूप से यहां नशेड़ियों का अड्डा रहता है. दूसरा कारण यह भी है कि थोड़ा सही क्वालिटी का चखना (देसी के हिसाब से) इसी चौक पर मिलता है. ऐसे में यहां के दुकानों में भीड़ लगी होती है.
इस चौक पर यहीं के कुछ स्थानीय हरामखोर किस्म के बिगड़े युवा जिनकी उम्र 16-17 से लेकर मुश्किल से 24-25 वर्ष के बीच होगी, वे गांव के ग्रामीण भोले-भाले लोगों से पैसे वसूली करते हैं, नहीं देने पर मारपीट करते हुए लूटकर जंगल में छुप जाते हैं.
मारपीट खाकर लुट चुका पीड़ित इसलिए पुलिस तक नहीं पहुंचना चाहता, क्योंकि वह खुद नशे में होता है. ऐसे में नालायक तत्वों के हौसले बुलंद होते हैं. अगर समय रहते इनकी धरपकड़ नहीं होगी, रोकथाम नहीं होगी, तो यही लौंडे कल को कोई संगीन जुर्म करेंगे. इसलिए कार्रवाई जरूरी है. यदि चौक के दुकानदार भी ऐसे लोगों को शह देते हैं, तो फिर उनके पिछवाड़े में भी पुलिस को उचित कार्रवाई करनी चाहिए.

www.vdotab.com is an online News Platform.
COMMENTS