बिलासपुर: कलेक्टर ने टीएल बैठक में की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा, ई-ऑफिस में प्रगति के दिए निर्देश

HomeMP-Chhattisgarh

बिलासपुर: कलेक्टर ने टीएल बैठक में की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा, ई-ऑफिस में प्रगति के दिए निर्देश

बिलासपुर। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने मंगलवार को आयोजित टीएल (टाइम लिमिट) बैठक में राज्य शासन की फ्लैगशिप योजनाओं की गहन समीक्षा की। मंथन सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में ई-ऑफिस, अटल मॉनिटरिंग ऐप, जनदर्शन, राज्य स्थापना की रजत जयंती वर्ष, स्वतंत्रता दिवस की तैयारी, खाद-बीज की उपलब्धता, हर घर तिरंगा अभियान सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई।

कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालयों में ई-ऑफिस योजना के तहत एक सप्ताह के भीतर उल्लेखनीय प्रगति लाने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ई-ऑफिस के प्रभावी क्रियान्वयन से कार्यालयी प्रक्रियाओं में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ेगी, जिससे आम जनता को बेहतर सेवाएं मिलेंगी। इसके अतिरिक्त, अटल मॉनिटरिंग ऐप के उपयोग को बढ़ावा देने और इसकी नियमित समीक्षा करने पर जोर दिया गया ताकि योजनाओं का कार्यान्वयन समयबद्ध और प्रभावी ढंग से हो सके।

बैठक में जनदर्शन कार्यक्रम के तहत प्राप्त शिकायतों के त्वरित निराकरण पर विशेष ध्यान दिया गया। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। साथ ही, छत्तीसगढ़ के राज्य स्थापना की रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को भव्य और व्यवस्थित रूप से करने के लिए कहा गया।

स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर ने सभी विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने और इस राष्ट्रीय पर्व को उत्साहपूर्वक मनाने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, हर घर तिरंगा अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने और प्रत्येक परिवार तक तिरंगा पहुंचाने की योजना पर चर्चा हुई।

कृषि क्षेत्र की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने खाद-बीज की उपलब्धता और वितरण की स्थिति पर संतोष जताया, लेकिन अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को समय पर और पर्याप्त मात्रा में संसाधन उपलब्ध कराए जाएं। बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी के साथ करने और राज्य शासन की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए कटिबद्ध रहने को कहा गया।

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: