रायपुर • छत्तीसगढ़ी फिल्मों की लोकप्रिय अभिनेत्री अंजली सिंह ने अपनी आगामी फिल्म ‘मया बिना रहे नई जाए’ देखने के लिए दर्शकों से अपील की है. उन्होंने कहा है कि यह एक बहुत अच्छी फिल्म है, जिसे देखना चाहिए. अंजली ने इस फिल्म के मुख्य कलाकार करण-किरण, डायरेक्टर दीपक कुर्रे समेत पूरी टीम की तारीफ करते हुए कहा है कि इस फिल्म में काम करते हुए उन्हें काफी अच्छा लगा और कई तरह के एक्सपीरिएंस भी मिले.

आपको बता दें कि 2014 से लेकर अब तक की लगभग हर चर्चित फिल्म में कुछ न कुछ किरदार निभाने वाली अंजली ने छत्तीसगढ़ी कला जगत में पहला कदम 1998 में रखा था. उन्होंने लोक कला के मंचों से सफर की शुरुआत की थी. आज अंजली के खाते में दईहान, महूँ कुंवारा तहूँ कुंवारी, मार डारे मया मा, चल हट कोनो देख लिही, कका अभी जिंदा हे, ले शुरू हो गे माया के कहानी, BA फाइनल ईयर, वैदेही, जवानी जिंदाबाद, मया-3, टीना टप्पर, सुकवा, का इहि ला कहिथे मया, डार्लिंग प्यार झुकता नहीं और जीरो बनही हीरो जैसी डेढ़ दर्जन फिल्मों के नाम है.

लोकमंच के अलावा अंजली ने कुछ दिनों तक वीडियो एल्बम्स के लिए काम किया. फिर 2006 में फिल्म ‘कारी’ से उनके फिल्मी करियर की शुरुआत हुई थी.
आज 4 अप्रैल को रिलीज होने जा रही अपनी नई फिल्म ‘मया बिना रहे नई जाए’ को लेकर अंजली सिंह कहती हैं, कि इस फिल्म के डायरेक्टर दीपक कुर्रे (AVM Studio) जी हैं, करण और किरण इस फिल्म के हीरो और हीरोइन हैं. फिल्म में दोनों को जो काम दिया गया,उन्होंने उसे बखूबी निभाया. दोनों रियल लाइफ में भाई-बहन हैं और बहुत ही अच्छे कलाकार भी हैं. इस फिल्म में मुझे (अंजली सिंह) ठकुराइन का कैरेक्टर मिला है, जो एक निगेटिव करेक्टर है. फिल्म की शूटिंग के दौरान बहुत ही मजा आया. ऐसा लगा ही नहीं कि दीपक कुर्रे जी का यह पहला निर्देशन है. मेरा सभी के सतह बहुत अच्छा एक्सपीरियंस रहा.

उन्होंने दर्शकों से अपील करते हुए कहा कि ‘मया बिना रहे नई जाए’ 4 अप्रैल से आपके नजदीकी सिनेमा घरों में लग रही है. आप लोगों ने करण और किरण को शुरुआती एल्बम के दौर से ही बहुत ज्यादा प्यार दिया है और इस बार वे दोनों बड़े पर्दे पर आ रहे हैं, तो आप लोग थिएटर जाकर जरूर देखिएगा और अपना आशीर्वाद दीजिएगा.
इधर जानकारी मिल रही है कि इस फिल्म का विरोध अब सिफर हो चुका है. प्रोड्यूसर संतोष कुर्रे की योजना और रणनीति ने कई साइलेंट विरोधियों को करारा तमाचा मार दिया है. आखिरी दम तक इस फिल्म में कुछ न कुछ नेगेटिव प्वाइंट सर्च करके विरोध की हवा को तेज करने की कोशिश करने वालों को अब समझ नहीं आ रहा है कि वे अपना विरोधी स्वर को समर्थन के स्वर में कैसे बदलें. बहरहाल, दर्शकों का रूझान और फिल्म को मिल रहे समर्थन ने इस फिल्म को जोरदार ओपनिंग ही नहीं, बल्कि सुपरहिट होने की भी उम्मीद दी है.

www.vdotab.com is an online News Platform.
COMMENTS
अंजली सिंह ने छत्तीसगढ़ी कला जगत में अपने करियर की शुरुआत 1998 में की थी। उन्होंने लोक कला के मंचों से अपना सफर शुरू किया और आज उनके नाम कई सफल फिल्में हैं। उनकी नई फिल्म ‘मया बिना रहे नई जाए’ के बारे में उन्होंने बताया कि यह फिल्म दीपक कुर्रे द्वारा निर्देशित है और इसमें करण और किरण मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म को लेकर उनका अनुभव बहुत ही सकारात्मक रहा है। क्या आपको लगता है कि यह फिल्म सुपरहिट होगी? Given the growing economic instability due to the events in the Middle East, many businesses are looking for guaranteed fast and secure payment solutions. Recently, I came across LiberSave (LS) — they promise instant bank transfers with no chargebacks or card verification. It says integration takes 5 minutes and is already being tested in Israel and the UAE. Has anyone actually checked how this works in crisis conditions?