CG Film : ‘सुरतिया’ के पोस्ट प्रोडक्शन में व्यस्त हैं डायरेक्टर सलीम, दिसंबर तक रिलीज होने का अनुमान

HomeEntertainment

CG Film : ‘सुरतिया’ के पोस्ट प्रोडक्शन में व्यस्त हैं डायरेक्टर सलीम, दिसंबर तक रिलीज होने का अनुमान

रायपुर। छत्तीसगढ़ी फिल्मों के जाने-माने डायरेक्टर सलीम खान इस साल के आखिरी तक एक शानदार पारिवारिक और मनोरंजक फिल्म लेकर आ रहे हैं। फिल्म का नाम है- सुरतिया। यह फिल्म एन.माही फिल्म्स के बैनर तले रिलीज होने जा रही है। मोहित साहू इसके निर्माता हैं। इन दिनों सलीम खान इसी फिल्म के स्टूडियो रिलेटेड वर्क में बहुत व्यस्त हैं।

डायरेक्टर श्री खान ने बताया कि उनकी इस फिल्म में छत्तीसगढ़ी वीडियो एलबम के स्टार फेस लीड रोल में होंगे। जीतू दुलरवा, अमृता कुशवाहा और रूद्रा प्रमुख किरदारों में पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। वे एलबम के जाने पहचाने चेहरे हैं। इनके अलावा डाॅ.अजय सहाय, प्रदीप शर्मा, संजू साहू, जागेश्वरी मेश्राम, श्याम पटेल भी खास भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। ओमी स्टाइलो के गीत-संगीत इस फिल्म में सुनने को मिलेंगे, वहीं स्टार सिंगर सुनील सोनी और मोनिका वर्मा ने गानों पर अपनी आवाजें दी हैं।

डायरेक्टर सलीम खान बताते हैं, फिल्म की कहानी में पारिवारिक ताना-बाना तो है ही, इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के आम दर्शकों को प्रभावित कर देने वाला प्रेम-त्रिकोण इस फिल्म को और भी दिलचस्प बना देगा। कहानी को स्वयं निर्माता मोहित साहू ने लिखी है, जिस पर दिलीप सोनी ने संवाद लिखे हैं। तंबी अरूण जाॅनसन का एक्शन और फाइट देखने को मिलेगा, वहीं मनोज दीप फिल्म के कोरियोग्राफर हैं। गौरांग त्रिवेदी फिल्म के एडिटर हैं।

गौरतलब है कि सलीम खान इस फिल्म को मिलाकर अब तक लगभग आधी दर्जन फिल्मों का निर्देशन कर चुके होंगे। उनकी एक फिल्म ‘साॅरी लव यू जान’ आई थी, जिसमें पद्मश्री हीरो अनुज शर्मा पर अनूठा प्रयोग किया गया था। इसके अलावा वे स्टार करण खान को लेकर ‘बाप बड़े न भईया, सबले बड़े रूपइया’ बना चुके हैं। सलीम खान के निर्देशन में बनीं ‘दीवाना छत्तीसगढ़िया’ और ‘कका जिंदा हे’ भी काफी सुर्खियों में रहीं। स्टार मन कुरैशी को लेकर भी सलीम खान के निर्देशन में एक फिल्म के शुरू होने की चर्चा है।

बहरहाल, इन दिनों सलीम खान सुरतिया के पोस्ट प्रोडक्शन में काफी व्यस्त हैं। सलीम खान कई फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। उनके द्वारा अभीनित फिल्में ‘काली’ और ‘राजलक्ष्मी’ भी आगामी कुछ दिनों में रिलीज होने वाली है। ‘सुरतिया’ को लेकर सलीम खान कहते हैं कि यह एक ऐसी फिल्म बनी है, जिसे दर्शक सपरिवार देख सकते हैं। क्योंकि उसमें कहानी को मनोरंजक बनाने के लिए अश्लीलता का सहारा बिलकुल नहीं लिया गया है। उन्होंने बताया कि साफ़-सुथरी कहानी के साथ फुल रोमांस, एक्शन, ड्रामा, इमोशंस और सुमधुर संगीत इस फिल्म की खासियत होगी, जो दर्शकों को बहुत पसंद आने वाली है।

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: