रायपुर। संगीतकार बबला बागची की पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘संगी रे लहुट के आजा’ प्रदेश के 30 सिनेमाघरों में धूमधाम से रिलीज हुई। फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की। रायपुर के श्याम सिनेमा में आयोजित प्रीमियर शो में भारी संख्या में दर्शक उमड़े, जिन्होंने इस संगीत-प्रधान फिल्म की जमकर सराहना की।
फिल्म की कहानी एक गरीब ग्रामीण लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी गायन प्रतिभा के दम पर मुंबई पहुंचता है और अपने सपनों को साकार करने की कोशिश करता है। इस दौरान वह अपनी मधुर आवाज से एक लड़की का दिल जीत लेता है। रोमांटिक और इमोशनल कहानी के साथ-साथ फिल्म में शानदार एक्शन दृश्य भी हैं। खास तौर पर हीरोइन का अभिनय महिलाओं को भावुक करने में प्रभावी रहा, वहीं क्लाइमेक्स को बेहद आकर्षक और दमदार तरीके से प्रस्तुत किया गया है।
फिल्म में योगेश अग्रवाल ने अपने अब तक के किरदारों से हटकर शानदार अभिनय किया और हर सीन में दर्शकों की तालियां बटोरीं। नए हीरो प्रतीक ने अपने किरदार में जान डाल दी, जबकि सिल्की की खूबसूरत अदाकारी दर्शकों को खूब भाई। निर्देशक बबला बागची ने अपने गुरु सतीश जैन के नक्शेकदम पर चलते हुए बेहतरीन निर्देशन किया। फिल्म के गाने कर्णप्रिय और मधुर हैं, जो दर्शकों को खूब पसंद आए। खास बात यह रही कि सुपर डायरेक्टर सतीश जैन ने फिल्म में अपनी दमदार कॉमेडी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
‘संगी रे लहुट के आजा’ ने अपनी कहानी, संगीत और अभिनय के दम पर दर्शकों का दिल जीत लिया है और बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म अन्य सितारों को पीछे छोड़ती नजर आ रही है।

COMMENTS