रायपुर। निर्माता-निर्देशक अनुपम वर्मा के होम प्रोडक्शन की छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘मोही डारे-2’ के 22 अगस्त को रिलीज होने की संभावना है। संभावना इसलिए, क्योंकि इसके पहले भी इसके रिलीज डेट में बदलाव हुए हैं। अनुपम वर्मा की ही एक दशक पहले आयी फिल्म ‘मोही डारे’ भी काफी देर से रिलीज हुई थी, इसलिए 22 अगस्त की तारीख को लेकर पूरा विश्वास कर पाना मुश्किल है। हाँ, संभावना प्रबल इसलिए है, क्योंकि 10 अगस्त को इसका ट्रेलर लांच कर दिया गया है। फिल्म के गानों को सुंदरानी म्यूजिक के प्लेटफॉर्म पर बारी-बारी से रिलीज किया जा चूका है।
इस फिल्म का निर्देशन अनुपम वर्मा ने किया है, वहीँ निर्माता अर्चना वर्मा हैं। बढ़िया अभिनय के लिए प्रसिद्ध सुपर स्टार करण खान फिल्म में हीरो हैं, तो शालिनी विश्वकर्मा हीरोइन हैं। इनके अतिरिक्त फिल्म में संजय महानंद, योगेश अग्रवाल, जीत शर्मा, क्रांति दीक्षित, दिलीप वर्मा, नीतेश कॉमेडियन, आकांक्षा बंजारे, श्रुति पांडेय, धर्मेंद्र चौबे, विजय मिश्रा, प्रमिला रात्रे, कौशल, शकील, साजिद और अलकरहा टूरा आदि कई कलाकार विभिन्न किरदारों में नजर आएंगे।
सुधाराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म का संगीत सुनील सोनी ने तैयार किया है, बैकग्राउंड म्यूजिक सूरज महानंद ने बनाया है। जबकि नीरज वर्मा और नीतेश लहरी ने संपादन किया है। शैलेन्द्र मास्टर इस फिल्म के फाइट मास्टर हैं। ये सभी प्रतिभाशाली और अनुभवी माने जाते हैं। सहायक निर्देशक रविशंकर हैं।
आपको बता दें, कि इस फिल्म में कुछ ऐसे कलाकार लिए गए हैं, जो एक दशक आयी ‘मोही डारे’ में भी शामिल थे। मसलन, हीरो करण खान, दिलीप वर्मा, विजय मिश्रा। ‘मोही डारे’ में मुख्य विलेन मनमोहन सिंह ठाकुर थे, इसमें निर्देशक अनुपम वर्मा ने मनमोहन सिंह ठाकुर को रिप्लेस करते हुए क्रांति दीक्षित को लिया है।
ट्रेलर देखकर इतना अंदाज़ा जरूर लग रहा है, कि फिल्म में एक बार फिर करण खान और शालिनी विश्वकर्मा को एक्टिंग का बड़ा अवसर मिला है। संजय महानंद की कॉमेडी एक बार फिर छत्तीसगढ़ के दर्शकों को ठहाके के लिए विवश करेगी, वहीँ क्रांति दीक्षित के विलेन मटेरियल को एक्सपोज़र मिला है। योगेश अग्रवाल भी इस बार अलग लूक में नज़र आ रहे हैं। फिल्म कैसी बनी है, और दर्शक इसे कितना पसंद करेंगे? इन सवालों के जवाब रिलीज होने के बाद मिलेंगे, क्योंकि ट्रेलर सिर्फ ट्रेलर होता है, पूरी फिल्म नहीं। लेकिन ट्रेलर को देखने के बाद निर्देशक अनुपम वर्मा को छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री की ढेर सारी शुभकामनाएं मिल रही हैं। आप भी ट्रेलर देख सकते हैं :-

www.vdotab.com is an online News Platform.

COMMENTS