‘मया दे दे मयारू-2’ का पोस्टर जारी, 10 अप्रैल को रिलीज होगी मूवी

HomeMP-ChhattisgarhNews

‘मया दे दे मयारू-2’ का पोस्टर जारी, 10 अप्रैल को रिलीज होगी मूवी


रायपुर. अमन मूवी मार्क के बैनर तले बन रही छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘मया दे दे मयारू-2’ का पोस्टर आज धनतेरस के अवसर पर लांच किया गया है.

छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सुप्रसिद्ध निर्देशक जोड़ी प्रेम चंद्राकर और भूपेंद्र साहू के संयुक्त निर्देशन में बन रही यह फ़िल्म 10 अप्रैल 2026 को रिलीज होगी. अलक रॉय इस फ़िल्म के निर्माता हैं.

गौरतलब है कि दशकों पहले आयी फ़िल्म ‘मया दे दे मयारू’ को दर्शकों ने काफी सराहा था. उस फ़िल्म के गाने भी खूब पसंद किए गए थे. उसी के सीक्वल के रूप में यह फ़िल्म ‘मया दे दे मयारू-2’ बन रही है. इस फ़िल्म में मुख्य रूप से मन कुरैशी, दीक्षा जायसवाल, लक्षित झांझी, इशिका यादव, सुरेश गोण्डाले, अंजली चौहान, आरवी सिन्हा, विनय अम्बस्ट, क्रांति दीक्षित, डॉ. अजय सहाय, पूनम गोस्वामी और सोमनाथ साहू आदि ने विभिन्न भूमिकाएं निभाई हैं.

कहानी, पटकथा, गीत और संगीत प्रेम चंद्राकर और भूपेंद्र साहू ने संयुक्त रूप से तैयार किया है, जबकि संवाद भूपेंद्र साहू ने लिखे हैं. दिलीप रॉय (कटक) इस फ़िल्म के डीओपी हैं.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: