ग्रामीणों ने कहा-हमने उसे चुना, जिसने गांव का दुख-दर्द सुना
दिलाराम बोले-मेरी जनता ही मेरा परिवार और गांव ही मेरा
कोरबा/पाली • जिले के पाली विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत पुटा में निर्विरोध सरपंच निर्वाचित होने वाले गांव के नेताम परिवार के विरुद्ध इस चुनाव में एक प्रत्याशी ने अपनी ताल ठोंकी थी। आमने- सामने की सीधी टक्कर में इस बार भी नेताम परिवार के प्रत्याशी दिलाराम नेताम ने अपने प्रतिद्वंदी को जमकर पटखनी देते हुए रिकार्ड मतों से जीत हासिल कर यह साबित कर दिया कि वे गांव के विकास और जनता के हित में सदैव समर्पित रहने वाले व्यक्तित्व हैं।
बता दें कि दिलाराम नेताम अपने ग्राम सहित आसपास पंचायतों में भी स्वच्छ छवि, मिलनसार, सामाजिक सेवाभावी और एक बेटा, भतीजा, भाई के रूप में पहचाने जाते हैं। वर्ष 2015-16 में पुटा को ग्राम पंचायत उड़ता से अलग कर शासन ने नवीन पंचायत का दर्जा दिया। इसके प्रथम सरपंच के रूप में दिलाराम नेताम निर्विरोध निर्वाचित हुए व दूसरी बारी में उनकी पत्नी श्रीमती सुमरित बाई को जनता ने निर्विरोध सरपंच चुना था। इसके पूर्व दिलाराम नेताम ग्राम पंचायत उड़ता में भी दो पंचवर्षीय सरपंच निर्वाचित हो चुके है।
वर्तमान 2025- 26 के चुनाव में दिलाराम के विरुद्ध सरपंच प्रत्याशी आनंद सिंह ने अपनी मौजूदगी दर्शायी और चुनाव लड़ा। लेकिन गांव की जनता ने भरोसे और विकास पर मुहर लगाया व दिलाराम नेताम 519 मत हासिल कर सरपंच निर्वाचित हुए। यहां की जनता ने कहा कि दिलाराम नेताम व उनका परिवार हमेशा से ग्रामीण जनता से सीधे जुड़े हुए हैं और सुख- दुख के कार्यों में हरसंभव मदद करते चले आ रहे हैं। इसके अलावा इस परिवार का हंसमुख आचरण व अपनापन ने लोगों का दिल जीत लिया है। वहीं निर्वाचित सरपंच दिलाराम ने कहा कि मैं सरपंच के रूप में गांव परिवार का एक प्रमुख सदस्य चुना गया हूँ। मुझ पर ग्रामवासियों ने शुरू से भरोसा जताया है, जिस भरोसे को हमेशा कायम रखूंगा और जनता के हित में जनता को साथ लेकर विकास की रूपरेखा को आगे बढ़ाऊंगा। मेरा प्रयास रहेगा कि मैं अपनी पंचायत के विकास को ऊंचाइयों में ले जाते हुए गांव को एक अलग पहचान दिलाने में सफल रहूं। बहरहाल दिलाराम की ऐतिहासिक जीत पर ग्रामवासियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां बांटी और भारी संख्या में विजय जुलूस निकालकर अपने प्रतिनिधि का स्वागत किया। दिवाली जैसा माहौल है।

COMMENTS