खैरागढ़। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में खैरागढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 14 पांडादाह में महिला कांग्रेस को करारा झटका लगा। जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष आरती रिंकू महोबिया और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रामेश्वर रामटेके की पत्नी सुमित्रा रामटेके को हराकर भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी सरस्वती यदु ने शानदार जीत दर्ज की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चुनाव में कड़ा मुकाबला देखने को मिला, लेकिन अंतिम बूथ की गणना के बाद सरस्वती यदु ने 48 मतों से जीत हासिल की। सरस्वती यदु इससे पहले ग्राम पंचायत पांडादाह में वार्ड पंच और कार्यकारी सरपंच के रूप में काम कर चुकी हैं। उनके कार्यकाल के दौरान किए गए बेहतर कार्यों के आधार पर भाजपा ने उन्हें अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया था। इसके एवज में सरस्वती ने अपनी शानदार जीत का तोहफा पार्टी को दिया है।
महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष के हारने के बाद संगठन में असंतोष देखा जा रहा है, जबकि भाजपा खेमे में जबरदस्त उत्साह है। जीत के बाद सरस्वती यदु ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए पूरी निष्ठा (और ईमानदारी) से काम करेंगी।
इस जीत के साथ ही खैरागढ़ जनपद क्षेत्र क्रमांक 14 के अनेक गांवों, जैसे कि पांडादाह, पिपलाकछार, कुम्ही खम्हारडीह, बेन्द्रीडीह, चिखलदाह आदि में सरस्वती के समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया और पटाखे फोड़े गए।
(साभार : श्री निलेश यादव, वरिष्ठ पत्रकार, खैरागढ़ राज).

www.vdotab.com is an online News Platform.
COMMENTS