हरनमुड़ी पंचायत में दूसरी बार सरपंच बनी मथुरा, क्षेत्र में जोरदार जश्न का माहौल

HomeMP-ChhattisgarhPolitics

हरनमुड़ी पंचायत में दूसरी बार सरपंच बनी मथुरा, क्षेत्र में जोरदार जश्न का माहौल

कोरबा/पाली। पाली विकासखंड के ग्राम पंचायत हरनमुड़ी में हुए सरपंच चुनाव में श्रीमती मथुरा जगत ने दूसरी बार शानदार जीत दर्ज की है। अपनी प्रतिद्वंदी को बड़े अंतर से हराकर उन्होंने यह साबित कर दिया कि जनता का पूर्ण भरोसा उनके साथ है। वहीं चुनाव परिणाम घोषित होते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामवासियों ने गाजे- बाजे और पटाखों के साथ मथुरा जगत की जीत का जश्न मनाया। इस मौके पर उन्होंने अपने समर्थकों और क्षेत्रवासियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह जीत उनकी नहीं, बल्कि गांव का विकास और ग्रामीण जनता के भरोसे की जीत है।

जनता का आभार

मथुरा जगत ने अपनी जीत के बाद जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आप सभी की आभारी हूं, जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया और मुझे दूसरी बार सेवा का अवसर दिया। यह जीत जनता की उम्मीदों और विश्वास की जीत है। मैं सभी वर्गों के विकास और पंचायत को एक आदर्श पंचायत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।

विकास के लिए दिए नए वादे

निर्वाचित सरपंच श्रीमती जगत ने अपनी अगली कार्ययोजना पर बात करते हुए बताया कि वे गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और जल आपूर्ति जैसी मूलभूत सुविधाओं को और बेहतर बनाने पर विशेष ध्यान देंगी। उन्होंने यह भी कहा कि पंचायत में पारदर्शिता और जनभागीदारी के साथ काम किया जाएगा, जिससे सभी को बराबर का लाभ मिल सके।

समर्थकों में हर्ष, गांव में जश्न का माहौल

मथुरा जगत की लगातार दूसरी बार जीत से उनके समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिला। पूरे गांव में जश्न का माहौल था, लोग मिठाइयां बांट रहे थे और एक- दूसरे को बधाई दे रहे थे। उनके प्रमुख सहयोगियों और ग्रामवासियों ने भरोसा जताया कि उनकी नेतृत्व क्षमता से पंचायत का सर्वांगीण विकास होगा।

प्रतिद्वंदियों को पीछे छोड़ बनाई बढ़त

इस चुनाव हरनमुड़ी पंचायत में कई प्रत्याशी मैदान में थे, मथुरा जगत ने सभी को कड़े मुकाबले में पछाड़ते हुए धमाकेदार मतों से जीत हासिल की। पारदर्शिता विकास कार्यों और जनता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने उन्हें दूसरी बार सरपंच पद पर आसीन कर दिया और उनकी यह दूसरी बारी यह साबित करती है कि यदि कोई नेता ईमानदारी और कड़ी मेहनत से जनता के हित में काम करता है, तो जनता भी उसे पूरा समर्थन देती है। उनकी इस जीत से हरनमुड़ी पंचायत के लोगों ने नए विकास और बदलाव की उम्मीद जाहिर की है।

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 1