कहीं झूलते तो कहीं छत के ऊपर से गुजरते बिजली तार दुर्घटनाओं को कर रहे आमंत्रित
बिजली अधिकारी कई बार कर चुके है जांच पड़ताल फिर भी नही हट रहा बिजली तार
बिलासपुर • जिले के तखतपुर क्षेत्र के ग्राम करनकापा साहू मोहल्ला में कुछ घरों के ऊपर से गुजरते बिजली के तार मौत को आमंत्रित कर रहे हैं. बिलजी विभाग की सुस्ती का आलम ये है कि लिखित सूचना के बावजूद तार जस के तस हैं. ग्रामीणों ने इसके कारण गंभीर अनहोनी की आशंका व्यक्त की है.

यहां रहने वाले माखन साहू के निजी मकान के छत से बिजली तार गुजरा है. बकौल माखन साहू, उन्होंने तार में कवर कर रखा है. छत के ऊपर निर्माण कार्य होना है. बिजली तार को हटाने को लेकर उन्होंने विभाग के जेई को लिखित आवेदन दिया था. जिसके बाद जेई निरीक्षण के लिए भी पहुंचे, लेकिन अब तक तार नहीं हटाया जा सका है. माखन साहू का कहना है कि इसके कारण वे अपने मकान की छत पर निर्माण कार्य नहीं करा पा रहे हैं, वहीं बिजली करंट के खतरे से हर दिन परिवार जान हथेली पर लेकर अलग सोता है. कब कैसी दुर्घटना हो जाए, इसका डर पूरे समय परिवार को बना रहता है.
ओंकार साहू कहते हैं कि जर्जर बिजली तार व लचर व्यवस्था से पूर्व में कई बार घटनाएं घट चुकी हैं. विभाग के इस रवैए से स्थानीय लोगों में आक्रोश बना हुआ है. इधर तार कटने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. बिजली विभाग के अधिकारियों से कई बार लिखित आवेदन कर चुके हैं. बावजूद विभाग के अधिकारी मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.

www.vdotab.com is an online News Platform.
COMMENTS