हरेली तिहार पर मुख्यमंत्री निवास में महके छत्तीसगढ़ी व्यंजन, मेहमानों ने लिया आनंद

HomeMP-Chhattisgarh

हरेली तिहार पर मुख्यमंत्री निवास में महके छत्तीसगढ़ी व्यंजन, मेहमानों ने लिया आनंद

रायपुर। हरेली तिहार के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास छत्तीसगढ़ी पारंपरिक स्वादों से सराबोर रहा। इस खास मौके पर आने वाले मेहमानों के स्वागत के लिए विभिन्न पारंपरिक छत्तीसगढ़ी पकवानों की विशेष व्यवस्था की गई थी।

कार्यक्रम में ठेठरी, खुरमी, पिड़िया, अइरसा, खाजा, करी लड्डू, मुठिया, गुलगुला भजिया, चीला-फरा, बरा और चौसेला जैसे स्वादिष्ट और लजीज व्यंजनों की सुगंध से माहौल महक उठा। मेहमानों ने इन पकवानों का आनंद लेते हुए छत्तीसगढ़ी खानपान की समृद्ध परंपरा की सराहना की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री निवास का पूरा वातावरण छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपराओं की खुशबू से भर गया, जो लोकपर्व हरेली के महत्व और सौंधी मिट्टी की खुशबू को और भी जीवंत बना रहा।

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: