अकलतरा : अमोरा स्कूल में कैरियर काउंसलिंग के साथ बच्चों को दिया गया पर्यावरण जागरूकता सन्देश

HomeMP-Chhattisgarh

अकलतरा : अमोरा स्कूल में कैरियर काउंसलिंग के साथ बच्चों को दिया गया पर्यावरण जागरूकता सन्देश

अमोरा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमोरा, अकलतरा में कैरियर काउंसलिंग के साथ पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें वेलविशर फाउंडेशन सामाजिक संस्था अकलतरा का सहयोग रहा। शाला परिवार, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई अमोरा, भारत स्काउट गाइड अमोरा के संयुक्त तत्वाधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

वेलविशर फाउंडेशन सामाजिक संस्था अकलतरा के सचिव चिराग शर्मा , दीपक साहू (रेल प्रशासन) एवं पंकज भारती (पूर्व प्राचार्य, डीएवी विद्यालय) मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए। अवसर पर प्रभारी प्राचार्य नवल किशोर पांडेय, पुरबल प्रसाद देवांगन, मीना राय, ललिता साहू, सुलेखा आदिले भी मंच पर उपस्थित रहे।

सर्वप्रथम कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार यादव के द्वारा अतिथियों व शिक्षकों से मां सरस्वती और युग पुरुष स्वामी विवेकानंद जी के तैल चित्र पर दीप धूप प्रज्वलित करवाया गया। इसके पश्चात समस्त अतिथियों का राष्ट्रीय सेवा योजना की परंपरा अनुसार एनएसएस बैज से स्वागत किया गया।

स्वागत के पश्चात कैरियर काउंसलिंग हेतु सर्वप्रथम दीपक कुमार साहू के द्वारा बच्चों को मोटिवेट किया गया कि पढ़ाई का क्रम निरंतर बनाए रखें। दिन में कम से कम 8 घंटे अध्ययन करें। विषयों को लिख लिख करके देखें और समस्या आने पर शिक्षकों से चर्चा करें।

इसके पश्चात व्याख्याता पुरबल प्रसाद देवांगन के द्वारा बच्चों को पौधारोपण हेतु मोटिवेट किया गया। तत्पश्चात व्याख्याता नवल किशोर पांडेय के द्वारा भी बच्चों को मोटिवेशनल स्पीच तथा कैरियर को लेकर मार्गदर्शन दिया गया।

फाउंडेशन के सदस्य और डीएवी विद्यालय के पूर्व प्राचार्य पंकज भारती के द्वारा बच्चों को समय प्रबंधन, विद्यार्थी जीवन में लक्ष्य लेकर चलने और पौधारोपण कर उन्हें कम से कम 05 वर्ष तक सुरक्षित रखने हेतु संकल्प दिया गया। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि आज हमारा समाज पर्यावरण के प्रति पर्याप्त जागरूक नहीं है। अगर अभी नहीं जागरूक हुए, तो इसके भयंकर परिणाम झेलने पड़ेंगे।

कैरियर चयन को लेकर विस्तृत परिचर्चा इनके द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार यादव कार्यक्रम अधिकारी रासेयो, एएलटी स्काउट व वेलविशर फाउंडेशन के सचिव चिराग शर्मा के द्वारा किया गया। साथ ही साथ कार्यक्रम अधिकारी द्वारा रासेयो , स्काउट गाइड और खेल के क्षेत्र में भी कैरियर बनाने हेतु प्रेरित किया गया।

चिराग शर्मा द्वारा पेड़ के महत्त्व के बारे में बताया गया कि एक पेड़ 1 साल में 1 लाख लीटर ऑक्सीजन देता है। साथ ही साथ फूल,फल, इमारती लकड़ी आदि प्रदान करता है। आभार प्रदर्शन संस्था के व्याख्याता पुरबल प्रसाद देवांगन के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में वेलविशर फाउंडेशन अकलतरा के अध्यक्ष अविनाश सिंह, कोषाध्यक्ष श्रीमती रंजना सिंह, मोहन कश्यप, सौरभ सिंह, श्री पाल, सतीश मानिकपुरी, गौतम साहू, शरद सिंह के साथ शाला के विद्यार्थी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, स्काउट-गाइड अमोरा के छात्रों ने भाग लिया।

Note : कॅरियर सम्बन्धी मार्गदर्शन के लिए छात्र-छात्राएं WhatsApp No. 9244948648 पर संपर्क कर सकते हैं.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0