CG Film होली : आज यहां मिलेंगे सितारे, रंगों के साथ डांस, म्यूजिक और मस्ती भी

HomeMP-ChhattisgarhEntertainment

CG Film होली : आज यहां मिलेंगे सितारे, रंगों के साथ डांस, म्यूजिक और मस्ती भी

रायपुर। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ी फिल्मी सितारों का होली मिलन समारोह “रंग सरोवर होली मिलन” कार्यक्रम एन. माही फिल्म्स, आर्टिस्टिको एंटरटेनमेंट, मां मालती देवी फाउंडेशन व अवलंबन वेलफेयर फाउंडेशन के सहयोग से सहाय फिल्म सिटी एंड स्टूडियो, जोरा (रायपुर) में 11 मार्च को संध्या 4:00 बजे से भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। अतिथियों के रूप में सुपर स्टार व धरसीवां विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा एवं महापौर श्रीमती मीनल चौबे को आमंत्रित किया गया है।

छत्तीसगढ़ी सिनेमा के जनसंपर्क अधिकारी दिलीप नामपल्लीवार ने कहा है कि यह आयोजन न केवल रंगों का त्योहार मनाने का अवसर होगा, बल्कि छत्तीसगढ़ी फिल्मी जगत, जिसमें फिल्मी परिवारों के सभी विधाओं के सदस्य एक छत की नीचे झूमते, नाचते, गाते एवं सुखी रंग-बिरंगी गुलाल व फूलों से होली खेलते नजर आएंगे।

4 बजे से प्रारंभ होने वाले कार्यक्रम में आरकेएम म्यूजिकल ग्रुप द्वारा होली के सदाबहार गीतों की प्रस्तुति और नृत्य भी होंगे. कार्यक्रम के दौरान आयोजन को रोचक बनाने कुछ गेम्स भी होंगे और विनर्स को गिफ्ट दिए जाएंगे। साथ ही लज़ीज़ व्यंजनों का आनंद भी लिया जा सकेगा। आयोजन समिति में कार्यक्रम के प्रेरणाश्रोत संतोष जैन (अध्यक्ष, छत्तीसगढ सिने एंड  टीवी प्रोड्यूसर एसोसिएशन) राजीव श्रीवास्तव (पूर्व डीजीपी आईपीएस, पूर्व खेल संचालक, पूर्व संस्कृति संचालक, संरक्षक के रूप में छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल, एन.माही फिल्म के स्वामी मोहित साहू (फ़िल्म निर्माता), इंडस्ट्रीज के वरिष्ठ अभिनेता डॉ. अजय सहाय, फेमस अभिनेत्री सुभाषिनी जॉर्ज, एक्टर राजू दीवान, आंचल गोस्वामी जी , दिनेश साहू, अरुण बागड़े, राजू नायक, राजा बरमाल, मज्जू भाई, इमरान खान, दिलीप नामपल्लीवार आदि कार्यक्रम को सफल बनाने में जुट हुए हैं.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: