रीपा में गड़बड़ी : 3 पंचायत सचिव निलंबित, 3 जनपद सीईओ को संभागायुक्त का शोकॉज नोटिस

HomeMP-Chhattisgarh

रीपा में गड़बड़ी : 3 पंचायत सचिव निलंबित, 3 जनपद सीईओ को संभागायुक्त का शोकॉज नोटिस

रायपुर। ग्रामीणों की आय में वृद्धि के लिए बनायी गयी योजना रीपा (रूरल इंडस्ट्रियल पार्क) में गड़बड़ी पाए जाने पर 3 पंचायत सचिवों को निलंबित कर दिया है। वहीं रायपुर संभाग के आयुक्त श्री महादेव कावरे ने 3 जनपद सीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

ज्ञात हो कि रीपा योजना का पंचायत एवं ग्रामीण विकास ने शासन स्तर पर जांच की थी जिसके प्रतिवेदन के आधार पर कार्यवाही की गई। जांच में विभिन्न स्तर पर गड़बड़ी एवं नियम प्रक्रिया का पालन नहीं करना पाया गया। जांच के आधार पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। रायपुर संभाग के 3 पंचायत सचिव पर निलंबन कार्यवाही की गई है। साथ ही तत्कालीन जनपद पंचायत सीईओ को कारण बताओे नोटिस दिया गया है।

संभागायुक्त कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार महासमुंद जिला पंचायत सीईओ ने जनपत पंचायत महासमुंद के ग्राम पंचायत बिरकोनी के सचिव शंकर साहु, बलौदाबाजार-भाटापारा के जिला पंचायत सीईओ ने जनपद पंचायत पलारी के गिर्रा के ग्राम पंचायत सचिव खिलेश्वर ध्रुव और जनपद पंचायत बलौदाबाजार के ग्राम पंचायत लटुआ के सचिव टीकाराम निराला को निलंबित किया है। इन्हें भण्डार क्रय नियम का पालन न करने, बगैर तकनीकी परीक्षण किये मशीन क्रय करने एवं मशीन के देय का खण्ड-खण्ड भुगतान के साथ कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही बरतने के कारण यह कार्यवाही की गई है।

रीपा की जांच के संबंध में संभागायुक्त श्री महादेव कावरे द्वारा तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पलारी श्री रोहित नायक जिला बलौदाबाजार-भाटापारा को, तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बलौदाबाजार श्री रवि कुमार जिला बलौदाबाजार भाटापारा एवं तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत महासमुंद, लिखत सुल्ताना जिला महासमुंद को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। आयुक्त रायपुर संभाग द्वारा उक्त अधिकारियों को नियत अवधि में जवाब देने के निर्देश दिए हैं।

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: