कोरबा : पाली के इस स्कूल और आंगनबाड़ी से निकलेंगे होनहार, नेता-अफसरों के काम से ग्रामीण गदगद

HomeMP-Chhattisgarh

कोरबा : पाली के इस स्कूल और आंगनबाड़ी से निकलेंगे होनहार, नेता-अफसरों के काम से ग्रामीण गदगद

कोरबा. जिले के पाली विकासखंड अंतर्गत एक स्कूल और आंगनबाडी केन्द्र की कहानी ऐसी है, कि यहाँ के बच्चे जान हथेली पर लेकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं, कारण यह है कि बच्चे जहाँ बैठकर पढ़ते हैं, उन भवनों की हालत बेहद जर्ज़र है. ज्यादा बारिश होने पर शिक्षक बच्चों को समय से पहले छुट्टी दे देते हैं, क्योंकि पढ़ाई को बाद मे देखा जायेगा,कम से कम बच्चों की जान और शिक्षकों की नौकरी तो बची रहे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह खबर ग्राम पंचायत चैतमा के प्राथमिक शाला चारपारा की है. यहां बाजू में एक आंगनबाड़ी केन्द्र भी है. उसकी हालत भी लगभग इसी तरह जर्ज़र बताई जा रही है.

नेताओं और अफसरों को इसकी जानकारी नहीं है क्या..? इस सवाल पर वहां के शिक्षक बताते हैं कि वे बता-बताकर थक चुके हैं. लिखित भी, और मौखिक भी.

गत दिनों यहाँ शाला प्रवेश का उत्सव मनाया गया. उस उत्सव में जिला पंचायत अध्यक्ष पहुंचे थे. नेता जी का बढ़िया स्वागत सत्कार हुआ, उन्होंने बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ शानदार भाषण भी दिया था.

शिक्षक बताते हैं कि उन्हें बताया गया था कि स्कूल और आंगनबाड़ी भवनों की हालत जर्ज़र है, उन्होंने मुआयना भी किया और जल्द समाधान का आश्वासन भी दिया, लेकिन रात गयी, बात गयी.

बच्चे और स्कूल अपने हालत पर बने हुए हैं. शिक्षकों को नौकरी करनी है, इसलिए वे आते हैं और स्कूल लगाते हैं. बच्चों को भोजन कराते हैं और मौसम बिगड़ने के पहले छुट्टी पा लेते हैं.

अगर मौसम सुबह से खराब हो तो पास में ही रसोईये का घर है, वहां पर यह सारा बंदोबस्त कर लिया जाता है. इस प्रकार रिकॉर्ड में नियमित स्कूल भी लग रहा है. और पढ़ाई भी जा रही है. और इसी तरह की व्यवस्था और इसी तरह की पढ़ाई से यहाँ के बच्चों का कितना विकास होगा, आप समझ सकते हैं.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0