रायपुर • छत्तीसगढ़ी सिनेमा की दुनिया में एक नया धमाका होने जा रहा है। फेमस यूट्यूबर पकलू पचासी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘तोर संग मया लागे’ का ट्रेलर 27 जून को रायपुर के मशहूर गढ़कलेवा में धूमधाम से लॉन्च हुआ। यह फिल्म 11 जुलाई से प्रदेश के सिनेमाघरों में दर्शकों के दिलों को जीतने के लिए तैयार है।
लॉन्चिंग इवेंट में यूट्यूबर्स और पत्रकारों ने जमकर जलवा बिखेरा। प्रदेश भर से आए यूट्यूबर्स ने अपने तीखे सवालों से फिल्म के कलाकारों को खूब छकाया, तो वहीं पत्रकारों ने रोचक सवालों की झड़ी लगाकर माहौल को और भी रोमांचक बना दिया। निर्माता सागर केशरवानी ने बताया कि यह फिल्म एक पूर्ण पारिवारिक मनोरंजन पैकेज है, जिसमें रोमांस, इमोशन, एक्शन और मसाला सब कुछ है। उन्होंने कहा, “यह फिल्म हर उम्र के दर्शकों को सिनेमाघरों में परिवार के साथ बांधे रखेगी।”
फिल्म के दो गाने पहले ही रिलीज हो चुके हैं, जिन्हें दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है। सुप्रसिद्ध कला-मर्मज्ञ उत्तम तिवारी के कर्णप्रिय संगीत और प्रफुल्ल बेहरा के म्यूजिक अरेंजमेंट ने गानों को और भी खास बना दिया है। स्टार सिंगर्स सुनील सोनी, अनुराग शर्मा, नितिन दुबे, अनुपमा मिश्रा, श्रद्धा मंडल और कंचन जोशी की सुरीली आवाजें गानों में जान डाल रही हैं। कोरियोग्राफी में दिलीप बैस और नंदू मास्टर ने नृत्य के जरिए गानों को जीवंत कर दिया है।
फिल्म में पकलू पचासी (नायक) और हिरनमयी दास (नायिका) की जोड़ी दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार है। उनके साथ कीर्ति प्रकाश जायसवाल, आलोक मिश्रा, विनोद उपाध्याय, अर्जुन परमार, गायत्री निषाद, दिव्या नागदेवे, मोहन चौहान, प्रकाश और शशीता साहू ने अपने शानदार अभिनय से कहानी में चार चांद लगाए हैं।

फिल्म के निर्माता सोमेश केशरवानी, सागर केशरवानी, मदन कहरा और उत्तम तिवारी हैं, जबकि निर्देशन की कमान उत्तम तिवारी ने संभाली है। लेखक दिलीप कौशिक, सह-निर्देशक अर्जुन परमार और महेश सिंह, प्रोडक्शन मैनेजर प्रदीप विश्वकर्मा, योगेश साहू, योगेश कश्यप, कैमरामैन विष्णु शर्मा, लक्ष्मण यादव, मयंक साहू, मेकअप आर्टिस्ट रज्जू सरकार, विलास राऊत और आर्ट डिजाइनर अश्वनी जंघेल ने फिल्म को विजुअली शानदार बनाया है। ऑडियो रिकॉर्डिंग मिलन स्टूडियो और म्यूजिक कटक में तैयार किया गया है।
लॉन्चिंग इवेंट का मंच संचालन जाने-माने फिल्म कलाकार और डायरेक्टर सुनील सागर ने बखूबी किया, उन्होंने कार्यक्रम में और भी रंग भरा। बहरहाल, दर्शकों को अब 11 जुलाई का इंतजार है, जब ‘तोर संग मया लागे’ सिनेमाघरों में धमाल मचाएगी।
• विनोद डोंगरे

www.vdotab.com is an online News Platform.

COMMENTS