रायपुर : एक्शन मोड में संभागायुक्त कावरे, आरआई सस्पेंड, 16 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

HomeMP-Chhattisgarh

रायपुर : एक्शन मोड में संभागायुक्त कावरे, आरआई सस्पेंड, 16 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

रायपुर। संभागायुक्त रायपुर श्री महादेव कावरे द्वारा वार्षिक निरीक्षण रोस्टर 2024-25 के अंतर्गत तिल्दा नेवरा विकासखण्ड के विभिन्न कार्यालयों एवं संस्थाओं का औचक निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण में राजस्व, पंचायत, शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली का गहन मूल्यांकन किया गया।

जनपद पंचायत तिल्दा नेवरा के निरीक्षण के दौरान 16 कर्मचारी (11 जनपद और 5 मनरेगा) समय पर अनुपस्थित पाए गए, जिनके विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए गए। इसके अलावा विभिन्न योजनाओं की रोकड़ पंजी अद्यतन नहीं होने, बैंक समाधान विवरण की अनुपलब्धता और योजना अनुसार अलग-अलग पंजी न बनाए जाने पर सीईओ को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि प्रत्येक योजना की पृथक रोकड़ पंजी तैयार की जाए।

निरीक्षण में यह भी सामने आया कि कई स्वीकृत कार्य समय पर पूर्ण नहीं हुए हैं, जिन्हें शीघ्र पूर्ण करने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। साथ ही, कार्यालयों में कर्मचारियों की नेम प्लेट का अभाव पाया गया, जिसे एक सप्ताह के भीतर पूरा करने का आदेश दिया गया।

राजस्व विभाग के निरीक्षण में न्यायालय पंजी अद्यतन नहीं पाया गया, जिस पर एसडीएम श्री आशुतोष देवांगन को त्वरित अद्यतन कराने के निर्देश दिए गए। वहीं तहसील कार्यालय के निरीक्षण में सेवा पुस्तिका, जीपीएफ पासबुक, सर्किल नोटबुक जैसी महत्वपूर्ण अभिलेख अद्यतन नहीं पाए गए। कानूनगो श्री मिथलेश यादव को कारण बताओ नोटिस और राजस्व निरीक्षक श्री ओ.पी. सिन्हा को कर्तव्य में लापरवाही के चलते निलंबित किया गया।

स्टाम्प वेंडरों का निरीक्षण करते हुए उन्हें निर्देशित किया गया कि स्टाम्प का मूल्य वास्तविक दर पर ही वसूला जाए। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बंगोली में जीवन रक्षक एवं मौसमी दवाओं की उपलब्धता की जांच की गई, जिसमें स्टॉक पर्याप्त पाया गया।

शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल बंगोली का निरीक्षण करते हुए संभागायुक्त ने कक्षाओं में जाकर विषय संबंधित और सामान्य ज्ञान के प्रश्न छात्रों से पूछे, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता का आंकलन किया जा सके। स्कूल में शिक्षक एवं कर्मचारी समय पर उपस्थित और अध्यापन कार्य सक्रिय रूप से संचालित पाया गया।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री आशुतोष देवांगन, बीएमओ डॉ. उमा पैकरा, अधीक्षक श्री मुन्नालाल टाण्डेय, और विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री राजेन्द्र दास उपस्थित रहे।

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0