रायपुर : अब भनपुरी में चलेगा बुलडोज़र, अवैध कब्जे को नेस्तनाबूत करने की तैयारी में प्रशासन

HomeMP-Chhattisgarh

रायपुर : अब भनपुरी में चलेगा बुलडोज़र, अवैध कब्जे को नेस्तनाबूत करने की तैयारी में प्रशासन

रायपुर। राजधानी रायपुर और आसपास के क्षेत्रों में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण और अवैध प्लाटिंग की लगातार शिकायतों के चलते प्रशासन की अतिक्रमण हटाने की मुहीम जारी है। इसी कड़ी में अब कभी भी भनपुरी के कुछ अतिक्रमण वाले स्थानों पर प्रशासन का बुलडोज़र चल सकता है। यहाँ छोटे-छोटे टुकड़ों में कई स्थानों पर अतिक्रमण किये जाने की शिकायतें मिली हैं।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, पिछले कई सालों से जारी ऐसे अतिक्रमण के बारें में शिकायतें मिलने के बाद प्रशासन ने भू-अभिलेख की जांच की है, जिसमें ऐसे अवैध कब्जे की जानकारी मिली है। जिन लोगों ने कब्ज़ा किया है, उनका डिटेल खंगाला जा रहा है। उन्हें बहुत जल्द नोटिस जारी की जाएगी। निर्धारित समय सीमा में नोटिस का जवाब नहीं दिए जाने पर प्रशासन का बुलडोज़र यहाँ पहुंचेगा और कब्जे को तोड़ देगा। इसमें पुलिस की भी मदद ली जाएगी। अवैध कब्जाधारियों पर अपराध दर्ज कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा और उन्हें जेल भेजा जायेगा।

सूत्रों के अनुसार, इन कब्जाधारियों में कई प्रकार के लोग शामिल हैं। कुछ लोग पिछले कई सालों से सरकारी जमीन को दबाकर बैठे हैं, वहीँ कुछ लोग फर्जी दस्तावेजों के आधार पर किये गए खरीद-बिक्री के शिकार हो गए हैं। जिसके कारण सालों पहले खरीदी गयी उनकी जमीन अब अवैध प्रमाणित हो रही है। इसमें एक बड़ा हिस्सा अवैध प्लाटिंग का भी है। जानकर हैरानी होगी कि बीच बसाहट में भी कुछ अवैध कब्जे के मामले सामने आ रहे हैं।

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0