रायपुर। छत्तीसगढ़ी सिनेमा की दुनिया में एक और उम्दा कलाकार उभरकर सामने आ रहे हैं, और उनका नाम है राजा डोंगरे। संगीतमयी और पारिवारिक हास्य से परिपूर्ण रचना करने में माहिर माने जाने वाले उत्तम तिवारी के निर्देशन में बनी छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘तोर संग मया लागे’ 11 जुलाई से प्रदेश के अनेक बड़े सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म एक परफेक्ट फैमिली एंटरटेनर है, जिसमें रोमांस, हास्य, इमोशन और एक्शन का शानदार कॉकटेल है। और इस मसाला फिल्म में राजा डोंगरे की धमाकेदार एंट्री दर्शकों का ध्यान खींच रही है।

राजा डोंगरे : नया टैलेंट, बड़ा धमाल
बिलासपुर के राजा डोंगरे इस फिल्म में विलेन के कॉलेज फ्रेंड के किरदार में नजर आएंगे। लेकिन उनका जादू यहीं खत्म नहीं होता। फिल्म के हर गाने में राजा का जोशीला बैकग्राउंड डांस और उनकी डांस टीम का कमाल देखने लायक है। कई अहम दृश्यों में उनकी एक्टिंग भी दर्शकों को हैरान कर देगी। यह राजा की पहली बार बड़े पर्दे पर एक्टिंग है, लेकिन उनका स्टाइल और कॉन्फिडेंस किसी पुराने और पेशेवर कलाकार से कम नहीं। कलाकार के यही लक्षण उसके भविष्य की गवाही पहले ही दे देते हैं।
राजा ने बताया, “पकलू 85 के साथ पहले एक वेब सीरीज में काम कर चुका हूं, और उन्ही के जरिए मुझे इस फिल्म में काम करने का मौका मिला। उत्तम तिवारी जैसे अनुभवी निर्देशक के साथ काम करना मेरे लिए एक अनमोल अनुभव रहा। इस फिल्म में मैंने न सिर्फ एक्टिंग की, बल्कि बहुत कुछ सीखा भी। यह फिल्म हर उम्र के दर्शकों के लिए है, और मुझे यकीन है कि लोग इसे खूब पसंद करेंगे।”
हाल ही में राजा ने लोकप्रिय गायक और संगीतकार विवेक शर्मा और सिंधु सोन के गाने ‘इही मड़वा म’ (MS Music) के वीडियो में एक छोटा लेकिन दमदार रोल निभाया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इस गाने को यूट्यूब पर जबरदस्त लोकप्रियता मिल रही है, और राजा का किरदार उनकी एक्टिंग की गहराई को दर्शाता है। राजा बिलासपुर में डांस की ट्रैनिंग देते हैं। उन्होंने कई गानों के लिए कोरियोग्राफी की है। आनंद मानिकपुरी जैसे छॉलीवुड के स्थापित चेहरे के साथ भी उन्होंने काम किया है।

‘तोर संग मया लागे’ : एक मसाला एंटरटेनर
निर्माता सोमेश केशरवानी, सागर केशरवानी और मदन कहरा की इस फिल्म को उत्तम तिवारी ने अपने खास अंदाज में निर्देशित किया है। फिल्म के लेखक दिलीप कौशिक और सहायक निर्देशक अर्जुन परमार, महेश सिंह ने इसे एक पारिवारिक मनोरंजन का शानदार पैकेज बनाया है। प्रोडक्शन मैनेजर प्रदीप विश्वकर्मा, योगेश साहू, योगेश कश्यप, कैमरामैन विष्णु शर्मा, लक्ष्मण यादव, मयंक साहू, मेकअप आर्टिस्ट रज्जू सरकार, विलास राऊत और आर्ट डिजाइनर अश्वनी जंघेल की मेहनत ने फिल्म को और निखारा है।
फिल्म के गाने, जिन्हें उत्तम तिवारी ने संगीतबद्ध किया है, छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति को खूबसूरती से पेश करते हैं। प्रफुल्ल बेहरा के म्यूजिक अरेंजमेंट और सुपरस्टार सिंगर्स सुनील सोनी, अनुराग शर्मा, चंपा निषाद, नितिन दुबे, अनुपमा मिश्रा, श्रद्धा मंडल, कंचन जोशी की आवाज ने गानों को कर्णप्रिय बना दिया है। कोरियोग्राफर दिलीप बैस और नंदू मास्टर (ओडिशा) ने गानों के लिए नृत्य का ऐसा प्रयोग किया है कि दर्शक थिरकने पर मजबूर हो जाएंगे।
स्टारकास्ट का जलवा
फिल्म में नायक पकलू 85 और नायिका हिरनमयी दास की ताजा जोड़ी दर्शकों को लुभाएगी। यह पकलू की भी डेब्यू फिल्म है, जो कई नए सितारों के लिए एक बड़ा लॉन्चपैड साबित होगी। हास्य कलाकार पप्पू चंद्राकर, जीत शर्मा, किर्ती प्रकाश जायसवाल, आलोक मिश्रा, विनोद उपाध्याय, अर्जुन परमार, गायत्री निषाद, दिब्या नागदेवे, मोहन चौहान, प्रकाश, शशीता साहू जैसे कलाकारों ने अपनी जीवंत अदाकारी से फिल्म में चार चांद लगाए हैं।
क्यों देखें ‘तोर संग मया लागे’?
‘तोर संग मया लागे’ एक ऐसी फिल्म है, जो पूरे परिवार को हंसी, प्यार और ड्रामे से भरपूर मनोरंजन देगी। फिल्म के गाने पहले ही दर्शकों की जुबान पर लगभग चढ़ चुके हैं, और अब 11 जुलाई से सिनेमाघरों में इसका जादू देखने को तैयार रहिए। राजा डोंगरे जैसे उभरते सितारे और इस शानदार स्टारकास्ट के साथ यह फिल्म छत्तीसगढ़ी सिनेमा में अपनी एक विशिष्ट पहचान ज़रूर स्थापित करेगी।

COMMENTS