राजधानी : स्टेट बैंक कॉलोनी में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, महिलाओं और बच्चों ने बटोरी तालियां

HomeMP-Chhattisgarh

राजधानी : स्टेट बैंक कॉलोनी में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, महिलाओं और बच्चों ने बटोरी तालियां

रायपुर। राजधानी रायपुर के फाफाडीह स्थित स्टेट बैंक कॉलोनी में 76वें गणतंत्र दिवस का पर्व बहुत धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर ध्वजारोहण किया गया, साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई.

कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रातः 10:00 बजे क्षेत्रीय पार्षद सूर्यकांत राठौर के साथ संस्था के अध्यक्ष राजकुमार जैन, श्री एसजी वैरागड़े, श्री गोपाल सारडा, अग्रवाल समाज के श्री रतनलाल, श्री राजकुमार अग्रवाल, सिंधी समाज की ओर से श्री प्रेम वृजवानी जी, श्री बड़वानी जी, श्री अजय जैन जी, गुजराती समाज से श्री मवजीभाई जी. महिला प्रतिनिधि के रूप में की पुष्पा जैन जी व प्रीति नायडू जी ने संयुक्त रूप से ध्वज आरोहण किया, पश्चात राष्ट्रीयगान किया गया.


सामूहिक वंदेमातरम गीत के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारम्भ हुए, जिसमें 20 बच्चों के द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, राजनेताओं तथा शहीदों की वेशभूषा में सुंदर प्रस्तुति दी गई, वहीं योग महिला समूह द्वारा वाणी शहर के नेतृत्व में राष्ट्रीय गौरव पर आधारित कथक नृत्य की प्रस्तुति दी गई, जिसे उपस्थित जनसमूह द्वारा बहुत सराहा गया. तत्पश्चात छोटे-छोटे बच्चों द्वारा डिजिटल अंग पर राष्ट्रभक्ति गीत की सुंदर प्रस्तुति दी गई.

प्रतियोगिताओं में शिक्षा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को उपहार देकर पुरस्कृत किया गया, संपूर्ण कार्यक्रम का आकर्षक ढंग से संचालन हर्षित जैन द्वारा किया गया. कार्यक्रम के अंत में सभी ने स्वादिष्ट स्वल्पाहार का आनंद लिया. उक्त जानकारी संस्था के अध्यक्ष श्री राजकुमार जैन जी के द्वारा दी गई.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0