… और शूटिंग के दौरान रोती रहीं सिल्की गुहा, ‘संगी रे लहूट के आजा’ आज से सिनेमाघरों में

HomeEntertainment

… और शूटिंग के दौरान रोती रहीं सिल्की गुहा, ‘संगी रे लहूट के आजा’ आज से सिनेमाघरों में

रायपुर। 20 जून को छत्तीसगढ़ के कई शहरों और कस्बों में रिलीज होने जा रही छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘संगी रे लहूट के आजा’ की अभिनेत्री सिल्की गुहा का कहना है कि इस फिल्म में कलाकारों के संघर्ष को बखूबी दिखाया गया है। यह फिल्म पूरी तरह संगीत पर आधारित है, ऐसे में इस फिल्म को दर्शकों का जोरदार रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है।

लगभग एक दशक बाद बड़े परदे पर वापसी कर रहीं सिल्की इससे पहले ‘टूरी नंबर 1’ में मुख्य नायिका के रूप में परदे पर आई थीं। उस फिल्म में अनुज शर्मा ने हीरो की भूमिका निभायी थी। असीम बागची के निर्देशन में बनी वह फिल्म ज्यादा नहीं चली, लेकिन सिल्की गुहा के अभिनय को उस फिल्म में सराहना मिली थी। ‘संगी रे लहूट के आजा’ को मल्टीस्टारर फिल्म कही जा सकती है। इसमें हीरो के रूप में प्रतीक पर्दे पर दस्तक दे रहे हैं, तो प्रकाश अवस्थी, शिखा चिताम्बरे जैसे बड़े सितारे भी इस फिल्म के हिस्सा हैं। इनके अलावा पुष्पेंद्र सिंह, योगेश अग्रवाल, हेमलाल कौशल और धर्मेंद्र अहिरवार भी अलग अलग किरदारों में होंगे। खास बात यह कि छत्तीसगढ़ी सिनेमा के जाने माने मेकर सतीश जैन भी इस फिल्म में एक्टिंग करते नजर आएंगे।

VDO TAB से बातचीत करते हुए अभिनेत्री सिल्की गुहा कहती हैं कि कलाकारों की पीड़ा और उनके संघर्ष को परदे पर जीना एक यादगार अनुभव रहा। क्योंकि हम स्वयं भी कलाकार हैं, तो भीतर से कहीं ना कहीं कनेक्ट हो जाते हैं। शूटिंग के दौरान का रोचक किस्सा बताते हुए सिल्की बताती हैं, एक सीन में हीरो (प्रतीक) और हीरोइन (सिल्की) को रोना था। दोनों इस सीन के लिए शॉट देते हुए इतना डूब गए कि शॉट तो कम्पलीट हो गया, लेकिन उनका रोना और सिसकना बंद नहीं हुआ। डायरेक्टर के कट कह देने के बाद भी आंसू थम नहीं रहे थे।

सिल्की आज से 15 साल पहले छत्तीसगढ़ी वीडियो की दुनिया की एक पॉपुलर फेस रही। वीडियो एल्बम के हजारों गानों के लिए उन्होंने काम किया। फिल्में भी कई कीं, लेकिन उनकी सारी फिल्में रिलीज भी नहीं हो पायीं। ‘संगी रे लहूट के आजा’ से वापसी कर रहीं सिल्की को इस फिल्म से कितनी उम्मीद है..? इस सवाल पर वे कहती हैं, हमने अपना बेस्ट लगाया है। छत्तीसगढ़ी सिनेमा में ‘संगी रे लहूट के आजा’ अपने तरह का नया प्रयोग है, उम्मीद है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे।

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: