रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोयला खदान वाले इलाकों में इन दिनों हालात कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं। एसईसीएल कोरबा के किसी न किसी प्रोजेक्ट में आये दिन आंदोलन, कामबंद, प्रतिरोध, गतिरोध, रैली, सभा, और ये सब नहीं तो कम से कम ज्ञापन सौंपने की खबरें तो आ ही रही हैं। पिछले दिनों यहाँ के गेवरा प्रोजेक्ट के एक खदान में आंदोलन कर रहे विस्थापितों के ऊपर सुरक्षा बलों द्वारा लाठीचार्ज किये जाने की खबर आ रही है। उस लाठी चार्ज के विरोध में आक्रोश उत्पन्न हुआ है। खबरों के अनुसार प्रबंधन ने स्थिति नियंत्रण में लेने की कोशिश की है। विस्थापितों की तरफ से मांग की गयी है कि जायज मांगों को लेकर शांतिपूर्ण आंदोलन करने वाले विस्थापितों पर लाठी-डंडे चलाकर आंदोलन को दबाने का प्रयास करने वाले सुरक्षाकर्मी, और उन्हें आदेश देने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई हो। खबर यह भी है कि आंदोलनकारी विस्थापितों के विरुद्ध भी काउंटर रिपोर्ट दर्ज कराई गयी है।
ख़बरों के अनुसार, विस्थापितों के विरुद्ध दर्ज कराई गयी रिपोर्ट में उन्हें सरकारी कार्य में बाधक बताया गया है। वैसे विस्थापितों के समर्थन में उतरे लोगों का कहना है कि वे अपनी वैधानिक मांगों को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे। प्रबंधन को यह नागवार गुजर रहा है, इसलिए काउंटर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आंदोलनकारियों को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।

www.vdotab.com is an online News Platform.

COMMENTS