इंग्लैंड के व्हाइट बॉल कप्तान जोस बटलर ने कहा कि क्रिकेट सीरीज के दौरान परिवार के साथ होने से खेल पर असर नहीं पड़ता। उन्होंने कहा, लंबे दौरों पर खुद को मोटिवेट और रिफ्रैश रखने के लिए फैमिली का साथ चाहिए। कोविड के बाद से तो अपनों को साथ रखना और उनके साथ रहना और भी ज्यादा जरूरी हो गया है।
बटलर का यह बयान भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज शुरू होने से पहले आया। दूसरी ओर, BCCI ने न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हारने के बाद इंडियन प्लेयर्स के फैमिली से मिलने पर टाइम लिमिट लगा दी। कप्तान रोहित शर्मा खुद इस फैसले से खुश नजर नहीं आए।
फैमिली के साथ समय बिताना जरूरी भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच 22 जनवरी को खेला जाएगा। बटलर ने मैच से पहले कहा, ‘मुझे लगता है ये बेहद जरूरी है। हम एक मॉडर्न वर्ल्ड में रहते हैं और ऐसे समय में परिवार को भी साथ होना चाहिए, ताकि हम हमारे गम और खुशियों को फैमिली मेंबर्स के साथ भी बांट सकें।’

COMMENTS